
mc stan
Bigg Boss 16 Winner MC Stain: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ (Bigg Boss 16) को अपना विनर मिल चुका है। भारी वोट के साथ स्टैन इस सीजन के विनर बनें। हालांकि उनकी ये जर्नी आसान नहीं थी। वह रोए, उदास और डिप्रेस हुए, वोलंटरी एग्जिट तक लेने का फैसला किया, लेकिन आखिरकार वो अखिर तक टिके रहे और विजेता बनकर बाहर निकले। दूर-दूर तक किसी ने नहीं सोचा था कि वह टॉप 2 में भी आंएगे। लेकिन वह ट्रॉफी ही छीनकर ले गए। आपको ये जानकर भी हैरानी होगी कि इस शो से स्टैन ने करोड़ों की कमाई की है। स्टैन ने शो में टिके रहने के लिए लंबी चौड़ी रकम वसूली है। उन्हें इस शो में प्रति सप्ताह सात लाख रुपये फीस दी गई थी। उन्होंने लगभग 18 सप्ताह घर में बिताए तो उन्हें लगभग 1 .26 करोड़ रुपये फीस मिली। इसके साथ ही अगर इस रकम में हम ईनाम की राशि भी मिला लें तो ये आंकड़ा काफी बढ़ जाता है। उन्हें इनामी राशि स्वरूप 31.8 लाख रुपये दिए गए थे। इसके साथ ही उन्हें ग्रैंड i10 निओस कार भी उपहार में दी गई। ऐसे में उनकी कुल कमाई 1.58 करोड़ रुपये हुई।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि स्टैन एक शो के लिए 5 से 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं। इसके साथ ही वो कुल संपत्ति लगभग 16 से 20 करोड़ रुपये के मालिक हैं। अपनी लड़ाइयों से ज्यादा एमसी स्टेन ने अपनी लग्जरी एक्सेसरी को लेकर भी ध्यान खींचा।
उन्हें शो में कभी अपनी डेढ़ करोड़ की चेन तो कभी 80 हजार रुपये के जूते फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया। स्टैन ने हाल ही में कहा कि शो के बाद वो मंडली के सदस्य जैसे अब्दु रोज़िक, साजिद खान, स्टेन, शिव ठाकरे, सुम्बुल तौकीर और निमृत कौर के सपंर्क में रहेंगे।
यह भी पढ़ें- गाने नय्यो लगदा में उड़ा सलमान खान का मजाक
लेकिन स्टैन शो के बाद एक शख्स से कोई रिश्ता नहीं रखना चाहते हैं वो हैं अर्चना गौतम। उन्होंने बताया कि,'अर्चना मिनटों में बदल जाती है और वो मंडली के अलावा कई लोगों के संपर्क में नहीं रहेंगे।' शो का शुरूआती दौर रैपर एमसी स्टैन के लिए अच्छा नहीं था।
वह बिग बॉस के घर पर नहीं रहना चाहते थे। लेकिन शो के होस्ट सलमान खान ने उनका बहुत हौसला बढ़ाया, जिसके चलते वो शो में अंत तक टिके रहे।
यह भी पढ़ें- लाल को छोड़ गुलाबी रंग के पीछे भागीं ये एक्ट्रेसेस
Published on:
14 Feb 2023 02:27 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
