
rashami desai opened up about her relationship with sidharth shukla
बताया जाता है कि सिद्धार्थ और रश्मि देसाई भी काफी करीब थे। दोनों के अफेयर को लेकर कई बार चर्चा हुई थी, लेकिन उन्होंने कभी खुलकर बात नहीं की। अब रश्मि ने काफी समय बात सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने और सिद्धार्थ के साथ रिश्ते पर बात की। इस दौरान वो इमोशनल हो गईं।
रश्मि देसाई ने कहा कि सिद्धार्थ अपने नियमों और शर्तों पर रहना ज्यादा पसंद करता था। रश्मि देसाई ने कहा कि खुद को मैंने बहुत ही ज्यादा मजबूत बना लिया था या ये भी कह सकते हैं हार्टलेस। बहुत कुछ चल रहा था मेरी पर्सनल लाइफ में , जब मैंने सिद्धार्थ के संग शो किया तो बहुत ही करीब से उसे जाना।
एक दूसरे की काफी सारी चीजें हमें पता थी। अलग वजह से हमारी लड़ाई हुआ करती थी। रश्मि ने कहा कि वो सिद्धार्थ को हमेशा ये बोला करती थीं कि उसकी बड़ी बॉडी के अंदर एक 10 साल का बच्चा है। ऐसा ही था वो। रश्मि ने आगे बताया कि हमारी बात बिग बॉस के बाद होने लगी थी, वो अच्छा कर रहा था मैं देखती थी।
यह भी पढ़े- अजमेर में खो गए थे शाहरुख खान के 5 हजार रुपये, फकीर ने की ऐसी भविष्यवाणी की पलट गई किस्मत
उन्होंने आगे कहा कि हम जुड़े हुए थे। मैच्योरिटी के साथ हम अपनी चीजों को हैंडल कर रहे थे। बहुत प्यार दिया लोगों ने और उतनी नफरत भी की, क्योंकि हमारे बीच की जो जर्नी थी वो हमारे तक ही सीमित रही।
आपको बता दें कि 2 सितंबर 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनका निधन हार्ट अटैक से हुआ था। उनकी मौत से सभी को गहरा सदमा लगा था। रश्मि भी सिद्धार्थ को अंतिम विदाई देने पहुंची थीं। रश्मि के साथ साथ कई अन्य भी यहां मौजूद थे।
Updated on:
24 May 2022 01:37 pm
Published on:
24 May 2022 01:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
