7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

रश्मि ने बताई अरहान की पूरी सच्चाई, लाखों रुपए ट्रांसफर वाले स्क्रीनशॉट्स को बताया सही.. चुपके से किया ये काम

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने बताई अरहान (Arhaan Khan) की सच्चाई कहा- पीठ पीछे किए लाखों रुपए ट्रांसफर अरहान ने पैसे वापस करने से किया इंकार

2 min read
Google source verification
photo_2020-04-22_13-15-58.jpg

नई दिल्ली | बिग बॉस 13 खत्म हो चुका है लेकिन शो के कंटेस्टेंट किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। आजकल रश्मि देसाई (Rashami Desai) और उनके एक्स बॉयफ्रेंड अरहान खान (Arhaan Khan) काफी चर्चाओं में हैं। वजह कुछ स्क्रीनशॉट्स हैं जो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। इन स्क्रीशॉट्स में रश्मि के अकाउंट से अरहान को 15 लाख के लगभग रुपए ट्रांसफर हुए हैं जिसको लेकर फैंस का गुस्सा भी देखने को मिला। फैंस ने #FraudArhaanKhan ट्रेंड किया और देवोलीना ने भी अरहान को फटकार लगाई। हालांकि अरहान ने इन सभी आरोपों को झूठा बताया। अब इसपर खुद रश्मि सामने आई हैं और उन्होंने अरहान की पूरी सच्चाई बताई है।

रश्मि देसाई ने एक वेबसाइट से बातचीत में बताया है कि अरहान ने उनके पीठ पीछे से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए। जब वो बिग बॉस के घर में थीं तब उनके अकाउंट से ट्रांजेक्शन किया गया। उन्होंने कहा कि 15 लाख रुपए ही नहीं बल्कि इससे ज्यादा पैसे लिए गए हैं। मुझे इस बात की जानकारी तब हुई जब मैं शो से बाहर आई। मैंने डिटेल के स्क्रीनशॉट्स अपने अकाउंट स्टाफ को भेजे थे, ये कहां से लीक हुए इस बारे में मुझे नहीं पता। अगर मुझे ये करना होता तो मैं 2 महीने का इंतजार नहीं करती। अरहान ने मेरा पैसा क्यों ट्रांसफर किया, और जिन लोगों के जरिए ये काम किया उन लोगों को भी मैं नहीं जानती हूं।

रिसेन्टली रश्मि ने इससे जुड़ा एक पोस्ट भी किय़ा था। उन्होंने एक फोटो शेयर की थी जिसपर लिखा था- अब बदला लेने का वक्त आ गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा था सच सामने आ ही जाता है।

बता दें फैंस लगातार रश्मि के सपोर्ट में अरहान को फटकार लगा रहे हैं। रश्मि की अच्छी दोस्त देवोलीना ने भी अरहान की क्लास ली थी। गौरतलब हो कि बिग बॉस 13 में अरहान खान की सच्चाई का खुलासा करते हुए सलमान खान ने बताया था कि वो शादी शुदा हैं और उनका एक बच्चा भी है जिसके बारे में रश्मि देसाई को नहीं पता था। इस बात की जानकारी के बाद रश्मि काफी टूट गई थीं, हालांकि बाद में वो अरहान से बात करती हुईं नजर आई थीं। लेकिन देवोलीना और शो में मौजूद कई कंटेस्टेंट्स ने उन्हें इस बारे में समझाया था। इसके बाद घर से बाहर आने के बाद रश्मि ने अरहान से अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला कर लिया था।