
Rashami Desai
छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट्स रश्मि देसाई लगातार बिग बॉस 15 को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देती रहती हैं। लगातार इंस्टा पोस्ट के जरिए वो अपने फैंस के लिए घरवालों के प्रति खुलकर अपने विचार रखती रखती हैं।
इसी क्रम में उन्होंने बिग बॉस 15 के विजेता को लेकर बड़ी बात कही है। रश्मि देसाई ने अपनी राय देते हुए बिग बॉस 15 के विजेता की घोषणा की हैं। रश्मि देसाई का मानना है कि बिग बॉस 15 के विजेता तेजस्वी प्रकाश रहेंगी।
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'तेजस्वी प्रकाश कोई समझे न समझे पर फिर भी प्यार, सम्मान और गरिमा के साथ आप अपनी बात रखती हैं लोगों की बात पर संदेश देती हैं। आप पहले से ही एक विजेता हैं माई लव। जिस तरह से आपने राजीव अदतिया का समर्थन किया और उसके साथ खड़े होने के लिए प्यार।'
सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। अभिनेत्री और तेजस्वी प्रकाश के फैंस उनके ट्वीट को पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि खेल और रणनीति के अलावा तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा के साथ अपनी रिश्ते को लेकर भी बिग बॉॉस 15 के घर में सुर्खियां बटो रही हैं।
Published on:
14 Nov 2021 04:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
