24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 साल छोटे क्रिकेटर शुभमन गिल से जुड़ा रिद्धिमा पंडित का नाम, शादी के सवाल पर दिया ये जवाब

Ridhima Pandit: एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित का नाम क्रिकेटर शुभमन गिल से जुड़ा था, दोनों की शादी की खबरें भी आई। अब इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन आया है।

2 min read
Google source verification
Ridhima Pandit On marriage rumours with cricketer Shubman Gill

Ridhima Pandit And Shubman Gill: एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित फेमस टीवी सीरियल 'बहू हमारी रजनीकांत' से घर-घर फेमस हो गई थीं। मगर इन दिनों वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। उनका नाम फेमस क्रिकेटर शुभमन गिल से जुड़ता रहा है।

बीच में तो ये खबरें आई थी कि वो दो दोनों शादी भी करने वाले हैं। अब इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन भी आ गया है।

यह भी पढ़ें: रकुल से पहले 4 एक्ट्रेस से हुआ जैकी भगनानी को प्यार, एक ने कहा-’वो नहीं है मेरी टाइप…’

‘बिग बॉस ओटीटी’ में हिस्सा ले चुकी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित (Ridhima Pandit) ने एक इंटरव्यू में इस बारे में खुलकर बात की है। उनका पहला रिएक्शन तो ये था कि वो शुभमन गिल (Shubman Gill) को जानती ही नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि ये कोई पीआर स्टंट भी नहीं था।

यह भी पढ़ें: Breakup की खबरों के बीच मलाइका अरोड़ा की इस शख्स के साथ सेल्फी वायरल, क्या मिल गया नया बॉयफ्रेंड?

रिद्धिमा पंडित ने शुभमन गिल से रिश्ते पर क्या कहा

एक्ट्रेस ने कहा- "मैं रिएक्ट करु ही क्यों, जो सच है मुझे पता है। मैं ऐसी धारणाओं को महत्व नहीं देना चाहती क्योंकि ये मूर्खता होगी। अगर मुझे ये सब करना होता तो मैं बिग बॉस में करती। मैं आसानी से शो में रह सकती थी और पब्लिसिटी के लिए किसी से मिलकर नाम कमा सकती थी, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया।"

रिद्धिमा पंडित के रिलेशनशिप

खतरों के खिलाड़ी की कंटेस्टेंट रह चुकी रिद्धिमा ने तो क्लीयर कर दिया वो फिलहाल किसी को डेट नहीं कर रही हैं न ही अभी उनका कोई शादी करने का प्लान। वैसे वो ऋतिक रोशन के भाई ईशान रोशन को डेट कर चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: Shruti Haasan संग ब्रेकअप पर शांतनु हजारिका ने किया रिएक्ट, 3 शब्दों में कही मन की बात

शुभमन गिल के रिलेशनशिप

उधर बात करें शुभमन गिल की तो उनका नाम एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर से जुड़ चुका है। लेकिन अभी तक क्रिकेटर ने भी अपने रिलेशनशिप के बारे में बात नहीं की है।