28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

12 साल के इस कंटस्टेंट ने जीता Rising Star Season 3 का खिताब, ट्रॉफी के साथ ईनाम में जीते 10 लाख रुपए

शनिवार को राइजिंग स्टार सीजन 3 के ग्रैंड फिनाले सम्पन्न हुआ।

less than 1 minute read
Google source verification
Rising Star Season 3 Finalists

Rising Star Season 3 Finalists

चर्चित सिंगिंग रियलिटी शो rising star season 3 के विजेता का नाम सामने आ चुका है। शनिवार को राइजिंग स्टार सीजन 3 का ग्रैंड फिनाले सम्पन्न हुआ। इस फिनाले में 12 साल के आफताब सिंह ने दूसरे कंटस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए विजेता का ताज अपने सिर सजाया। आफताब को ईनाम के तौर पर 10 लाख रुपए प्राइज मनी और विजेता का खिताब मिला।

वहीं दिवाकर शर्मा फर्स्ट रनरअप रहे। उन्हें ईनाम के तौर पर 5 लाख की ईनामी राशि दी गई। बता दें, ग्रेंड फिनाले में आफताब ने अपने धमाकेदार परफॉर्मेंस से 91% वोट हासिल किया।

गौरतल ब है कि आफताब, फरीदकोट से ताल्लुख रखते हैं। इस सीजन में आखिरी 4 फाइनलिस्ट में वह सबसे कम उम्र के थे। वह अपने पिता से ही संगीत सीख रहे हैं। इससे पहले आफताब साल 2017 में 'सा रे गा मा पा लिटल चेंप्स' में भी न जर आ चुके है। जहां वह टॉप 7 तक अपनी जगह बना पाए थे।