23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर की चकाचौंध छोड़ गांव में चूल्हे पर खाना पका रहीं रूबीना दिलैक, वीडियो देख हैरान हुए लोग

Rubina Dilaik: बिग बॉस 14 की विनर रुबीना दिलैक को उनकी सादगी के लिए जाना जाता है। हाल में ही वो अपने घर हिमाचल प्रदेश पहुंची हैं, जहां वो गांव की जिंदगी के मजे ले रही हैं। इस बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसमें वो चूल्हे पर खाना बनाती दिख रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Mar 20, 2023

rubina dilaik

rubina dilaik

Rubina Dilaik: टीवी की चर्चित बहू और बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलैक हर वक्त चर्चा में बनी रहती हैं। कभी अपने फैशन सेंस को लेकर तो कभी अपनी सादगी को लेकर। उन्हें जब भी काम से फुरसत मिलती है, वे गांव पहुंच जाती हैं और वहीं के रंग-ढंग में ढल जाती हैं। यहां व खुलकर गांव की लाइफ को अन्जॉय करती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की छोटी बहन ज्योतिका दिलैक की शादी उनके होम टाउन शिमला में हुई है। इसके लिए वो गांव पहुंची थीं। अब शादी के फंक्शन के बाद वह गांव की देसी जिंदगी का आनंद उठा रही हैं। इस बीच उनका एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उनकी सादगी की झलक को साफ देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें- अलाना पांडे की शादी में पहले जमकर नाचे शाहरुख खान

रुबीना दिलैक ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें पहाड़ी कपड़ों में चूल्हे का सामने बैठा देखा जा सकता है। वे चूल्हे पर कुछ पका रही हैं और आंच तेज करने के लिए चूल्हे पर फूंक मार रही हैं। इसके साथ ही वो कुछ खा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- संडे विलेज लाइफ।

यूजर्स ने रुबीना का ये वीडियो देख उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं और ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं। एक फैन पूछता है, 'आप क्या खा रही हो?'

दूसरा यूजर कहता है, 'ट्रेडिशनल ड्रेस में खूबसूरत लग रही हैं, जिसका अलग ही ग्रेस है।'

रुबीना दिलैक को आखिरी बार 'झलक दिखला जा 10' में देखा गया था। वह 'बिग बॉस 14' की विनर भी रह चुकी हैं। एक्ट्रेस ने खतरों के खिलाड़ी 12 में भी स्टंट करके सभी को हैरान किया था।

यह भी पढ़ें- 'देवों के देव महादेव' फेम मोहित रैना के घर गूंजी किलकारी