23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब छोटी बहू ने उठाया ये बोल्ड कदम, मां भी रह गईं हैरान

सीरियल शक्ति: अस्तित्व में रुबीना सौम्या का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक किन्नर है

2 min read
Google source verification

image

Rakesh Mishra

Sep 01, 2016

Rubina Dilaiks

Rubina Dilaiks

मुंबई। टीवी की दुनिया में छोटी बहू के नाम से मशहूर रुबीना दिलाइक किन्नर बनने वाली हैं। चौंकिए मत, रुबीना एक टीवी शो में किन्नर का रोल प्ले कर रही हैं। सीरियल शक्ति: अस्तित्व में रुबीना सौम्या का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक किन्नर है।


Rubina Dilaiks 01

रुबीना ने बताया कि उन्होंने इस रोल के बारे में किसी को भी नहीं बताया था। खासतौर से परिवार के किसी सदस्य को भी नहीं पता था कि रुबीना इस टीवी शो में कौनसा रोल प्ले करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि जब शो का पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ तो उनकी मां इस रोल को देखकर शॉक्ड रह गईं। हालांकि रुबीना अपने इस रोल से काफी खुश हैं।


Rubina Dilaiks 02

रुबीना का कहना है कि ट्रांसजेंडर का किरदार निभाना इतना आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। वहीं रुबीना के मुताबिक वो पहले से ही ऐसे रोल की तलाश में थीं, जो अब तक टीवी पर देखा न गया हो या फिर जिसे बहुत कम लोगों ने ही किया हो।

Rubina Dilaiks 03

शो की प्रॉड्यूसर रश्मि शर्मा के मुताबिक ये सीरियल महज डेली सोप नहीं हैए बल्कि इसमें एक सोशल मैसेज भी है। उन्होंने बताया कि किन्नर को भी अपनी जिंदगी एक आम इंसान की तरह जीने का पूरा हक है।

Rubina Dilaiks 04

ये भी पढ़ें

image