मुंबई। टीवी की दुनिया में छोटी बहू के नाम से मशहूर रुबीना दिलाइक किन्नर बनने वाली हैं। चौंकिए मत, रुबीना एक टीवी शो में किन्नर का रोल प्ले कर रही हैं। सीरियल शक्ति: अस्तित्व में रुबीना सौम्या का किरदार निभा रही हैं, जो कि एक किन्नर है।
रुबीना ने बताया कि उन्होंने इस रोल के बारे में किसी को भी नहीं बताया था। खासतौर से परिवार के किसी सदस्य को भी नहीं पता था कि रुबीना इस टीवी शो में कौनसा रोल प्ले करने वाली हैं। उन्होंने बताया कि जब शो का पहला एपिसोड ऑन एयर हुआ तो उनकी मां इस रोल को देखकर शॉक्ड रह गईं। हालांकि रुबीना अपने इस रोल से काफी खुश हैं।
रुबीना का कहना है कि ट्रांसजेंडर का किरदार निभाना इतना आसान नहीं था। इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी थी। वहीं रुबीना के मुताबिक वो पहले से ही ऐसे रोल की तलाश में थीं, जो अब तक टीवी पर देखा न गया हो या फिर जिसे बहुत कम लोगों ने ही किया हो।
शो की प्रॉड्यूसर रश्मि शर्मा के मुताबिक ये सीरियल महज डेली सोप नहीं हैए बल्कि इसमें एक सोशल मैसेज भी है। उन्होंने बताया कि किन्नर को भी अपनी जिंदगी एक आम इंसान की तरह जीने का पूरा हक है।