
रूपाली भोसले ने बॉयफ्रेंड संग रिलेशन किया आॅफिशियल, कहा- 'मैं तुम्हारे साथ केवल दो बार रहना चाहती हूं....
मुंबई। टीवी अभिनेत्री रूपाली भोसले ( Rupali Bhosle ) और उनके बॉयफ्रेंड अंकित मगारे ( Ankit Magare ) ने अपना रिश्ता आॅफिशियल कर दिया है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक-दूसरे के लिए पोस्ट शेयर की है। 'बड़ी दूर से आए हैं' टीवी शो फेम एक्ट्रेस रूपाली ने एक तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा,'मैं तुम्हारे साथ केवल दो बार रहना चाहती हूं, अभी और हमेशा।' इस तस्वीर में रूपाली और अंकित एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
अंकित ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'प्यार का मतलब एक-दूसरे के साथ खुश रहना है। चलो साथ में मिलकर यादें बनाते हैं।' अपने इस पोस्ट में अंकित ने रूपाली को टैग भी किया।
View this post on InstagramA post shared by ANKIT MAGARE (@magareankit) on
एक साक्षात्कार में इस जोड़े ने अपने रिश्ते के बारे में बात की और खुलासा किया कि रूपाली ने घुटनों के बल झुककर अंकित को प्रपोज किया था। दर्शकों से मिल रहे अपार प्यार पर रूपाली ने कहा, 'मुझे लगता है कि वे मुझे जो प्यार दे रहे हैं, उन पर खरा उतरने के लिए मैं जिम्मेदार हूं। दर्शकों का प्यार एकमात्र ऐसी चीज है जो बहुत मायने रखती है।'
Published on:
25 Jan 2020 07:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
