29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रूपाली भोसले ने बॉयफ्रेंड संग रिलेशन किया आॅफिशियल, कहा- ‘मैं तुम्हारे साथ केवल दो बार रहना चाहती हूं….

अंकित ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'प्यार का मतलब एक-दूसरे के साथ खुश रहना है। चलो साथ में मिलकर यादें बनाते हैं।' अपने इस पोस्ट में अंकित ने रूपाली को टैग भी किया।

2 min read
Google source verification
रूपाली भोसले ने बॉयफ्रेंड संग रिलेशन किया आॅफिशियल, कहा- 'मैं तुम्हारे साथ केवल दो बार रहना चाहती हूं....

रूपाली भोसले ने बॉयफ्रेंड संग रिलेशन किया आॅफिशियल, कहा- 'मैं तुम्हारे साथ केवल दो बार रहना चाहती हूं....

मुंबई। टीवी अभिनेत्री रूपाली भोसले ( Rupali Bhosle ) और उनके बॉयफ्रेंड अंकित मगारे ( Ankit Magare ) ने अपना रिश्ता आॅफिशियल कर दिया है। सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक-दूसरे के लिए पोस्ट शेयर की है। 'बड़ी दूर से आए हैं' टीवी शो फेम एक्ट्रेस रूपाली ने एक तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर लिखा,'मैं तुम्हारे साथ केवल दो बार रहना चाहती हूं, अभी और हमेशा।' इस तस्वीर में रूपाली और अंकित एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

अंकित ने भी इसी तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, 'प्यार का मतलब एक-दूसरे के साथ खुश रहना है। चलो साथ में मिलकर यादें बनाते हैं।' अपने इस पोस्ट में अंकित ने रूपाली को टैग भी किया।

एक साक्षात्कार में इस जोड़े ने अपने रिश्ते के बारे में बात की और खुलासा किया कि रूपाली ने घुटनों के बल झुककर अंकित को प्रपोज किया था। दर्शकों से मिल रहे अपार प्यार पर रूपाली ने कहा, 'मुझे लगता है कि वे मुझे जो प्यार दे रहे हैं, उन पर खरा उतरने के लिए मैं जिम्मेदार हूं। दर्शकों का प्यार एकमात्र ऐसी चीज है जो बहुत मायने रखती है।'