28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शो के लिए आग की तरह जलते फर्श पर नाचना पड़ा एक्ट्रेस को, पैरों की हो गई ऐसी हालत

रूपाली ने कहा, ' मुझे आशा है कि दर्शकों को मेरा परफॉर्मेंस पसंद आएगा।'

less than 1 minute read
Google source verification
Rupali ganguly

Rupali ganguly

अभिनेत्री रूपाली गांगुली नए शो 'अनुपमा' के लिए काफी कड़ी मेहनत कर रही हैं। शो में वे एक मां की भूमिका में हैं,जो कथक डांसर भी है। अपने किरदार के लिए रूपाली ने अहमदाबाद के सूर्य मंदिर में तपती फर्श पर डांस भी किया। इससे उनके पैर झुलस गए।

इस बारे में रूपाली ने कहा, 'यह शायद सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन मुझे नंगे पैर रहना अच्छा लगता है। इसलिए मुझे सूर्य मंदिर में नंगे पैर डांस करना भी अच्छा लगा। हालांकि मेरे पैर झुलस गए हैं, लेकिन मैंने काफी आनंद लिया, जिससे मुझे दर्द का अहसास नहीं हुआ और लगातार शॉट देती रही। मुझे आशा है कि दर्शकों को मेरा परफॉर्मेंस पसंद आएगा।'

बता दें कि 'अनुपमा' पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के मेकर राजन शाही लेकर आ रहे हैं। इस शो में रूपाली गांगुली लीड रोल में हैं। शो में एक कम पढ़ी-लिखी और अपनी वजूद के लिए जूझती महिला की कहानी को दिखाया जाएगा। ये शो बंगाली शो का रीमेक है। शो को लेकर काफी बज बना हुआ है।