
Anupamaa Spoiler Alert
Anupamaa Latest Episode: शो अनुपमा में बड़ा दिलचस्प मोड़ आने वाला है। इस एपिसोड को देखकर आपका दिल भी अनुपमा के लिए रो पड़ेगा। माया ने आखिरकार अपना असली रूप दिखा ही दिया। माया छोटी अनु को लेकर कहीं गायब हो गई है। ऐसे में अनुपमा और अनुज दोनों ही बच्ची को लेकर परेशान हो गए हैं। उन्हें बच्ची की फिक्र हो रहे हैं कि न जाने उनकी अनु किस हाल में होगी। इधर माया ने पहले ही इंतजाम कर रखा था कि उसे छोटी अनु को लेकर कहां रफुचक्कर होना है। ऐसे में अब अनुपमा अपनी बच्ची को पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार होगी। अनुपमा अपने परिवार के साथ अपना दुख बांट रही होगी। तभी अनुपमा को माया का वीडियो कॉल आएगा। माया वीडियो कॉल पर उससे इतराते हुए बात करती नजर आएगी। वहीं अनुपमा माया के आगे अपनी झोली फैलाती दिखेगी। माया को अननुपमा अनुज तक का वास्ता देती नजर आएगी। बता दें, माया की नजर अनुज पर थी। वहीं अनुज से भी बड़ी भूल हो गई थी, जिसे उसने अनुपमा के सामने माना था। बात दें, हालात बिगड़ते देख माया ने अपना ट्रैक चेंज किया और छोटी अनु को लेकर उड़ गई।
Anupamaa Spoiler Alert : ऐसे में अनुपमा वीडियो कॉल पर गुजारिश करती दिखेगी कि वह एक बार छोटी अनु से उसकी बात करादे, ऐसे में माया जवाब देगी कि अनु से वह बात करवा देगी, लेकिन आखिरी बार, ये सुनकर अनुपमा और अनुज दोनों घबरा जाएंगे। यह एपिसोड बेहद ही दिलचस्प होने वाला है।
यह भी पढ़ें : टाइगर 3 का पोस्टर हुआ जारी, सलमान खान के फैंस खुशी से झूम उठे
माया ने अनुपमा को अपना असली रूप दिखा दिया है, अब आगे क्या होगा? क्या अनुज माया को पकड़ने के लिए कोई गलत रास्ता अपनाएगा? ये जानना काफी दिलचस्प होने वाला है।
बता दें, इससे पहले के एपिसोड में अनुज अनुपमा से वादा करता दिखा था कि वह कभी भी उसका साथ नहीं छोड़ेगा। अनुज ने ये भी कहा था कि वह अनुपमा के बगैर 26 साल तो रह लिया, लेकिन अब छोटी अनु के बगैर वह 26 दिन भी नहीं रह पाएगा। अब अनुज से छोटी अनु दूर हो गई है. ऐसे में उम्मीद है कि अनुज छोटी अनु को वापस लाने के लिए सारी हदें पार करता नजर आएगा।
यह भी पढ़ें : जिस एक्ट्रेस की झलक पाने को बेकरार रहता है दिल, उसके दिल में रहते हैं विराट कोहली और शुभम गिल
Published on:
11 Mar 2023 05:29 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
