
Rupali Ganguly
Rupali Ganguly: फेमस टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली पारिवारिक उलझन में फंसती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने रुपाली गांगुली पर घर तोड़ने का गंभीर आरोप लगाया है। ईशा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। उनका दावा है कि वह रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी हैं।
वायरल हो रहे पोस्ट में ईशा वर्मा ने दावा किया है कि रुपाली एक क्रूर निर्दयी औरत हैं और उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने मुझे मेरी बहन से अलग कर दिया। जब भी मैं अपने पिता को फोन करने की कोशिश करती थी तो, वह चिल्लाना शुरू कर देती थी।
उसने अश्विन (ईशा वर्मा के पिता) की असली फैमिली की जिंदगी बर्बाद कर दी और लोगों से कहती है कि ये उनका सच्चा लव मैरिज है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूपाली गांगुली के हसबैंड अश्विन की पहली शादी ‘सपना वर्मा’ से हुई थी और उनकी दो बेटी भी है। जिसके बाद अश्विन ने टीवी एक्ट्रेस रुपाली से साल 2013 में शादी कर ली। जिसके बाद उनका एक बेटा हुआ।
ईशा वर्मा ने बताया है कि वह अश्विन और सपना की बेटी हैं।
गंभीर आरोप के बाद रुपाली गांगुली के पति अश्विन ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘मेरे पिछले रिलेशनशिप से दो बेटियां है और ये एक ऐसी चीज है जिसके बारे में मैं और रुपाली ने हमेशा खुले रहे है और मुझे इसकी बहुत केयर है। मैं समझता हूं कि मेरी छोटी बेटी भी अपने पैंरेंट्स के रिश्ते टूटेने को लेकर दुखी है., क्योंकि डिवार्स एक मुश्किल एक्सपीरियंस है, जो बच्चों पर बुरा प्रभाव डालता है।
हालांकि एक शादी कई वजह से खत्म होती है और मेरा मेरी दूसरी वाइफ से रिश्ते में कई चुनौतियां थी, जिसकी वजह से हम अलग हुए. मैं सिर्फ अपने बच्चों और वाइफ के लिए बेस्ट चाहता हूं और ये देखकर मुझे दुख होता है कि मीडिया किसी को भी नेगेटिविटी के चक्र में खींच रहा है।’
Updated on:
05 Nov 2024 10:21 am
Published on:
04 Nov 2024 04:53 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
