सूत्रों के अनुसार, जब प्रतिभा मुंबई के कांदिवली हाईवे पर थीं, तो उसी समय एक शराबी ने उनसे छेड़छाड़ और बद्तमीजी की। शराबी ने उनका हाथ पकड़ लिया। प्रतिभा के साथ जब ये हादसा हुआ, तब वो अपनी हेयरड्रेसर के साथ अपने एक फ्रैंड का इंतजार कर रही थीं। बाद में प्रतिभा ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज कराई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद प्रतिभा काफी डर गई थीं, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें तसल्ली दी, वो जो भी होगा, उसे पुलिस छोड़ेगी नहीं।