1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक अभिनेत्री के साथ हुई छेड़छाड़, शराबी ने पकड़ा हाथ, कहा-चल…

रात का वक्त  था, वह अभिनेत्री अपने हेयर ड्रेसर के साथ कांदीवली हाइवे पर किसी का इंतजार कर रही थीं...

less than 1 minute read
Google source verification

image

Dilip Chaturvedi

Aug 23, 2016

pratibha

pratibha

मुंबई। रात का वक्त था, वह अभिनेत्री अपने हेयरडे्रसर के साथ फ्रेंड का इंतजार कर रही थी। तभी अचानक उनके साथ कुछ ऐसा होता है कि वह अभिनेत्री चीख पड़ती है। ये अभिनेत्री कोई और नहीं, बल्कि लोकप्रिय सीरियल साथ निभाना साथिया में नैया सूर्यवंशी का किरदार निभा रहीं प्रतिभा तिवारी हैं। ये हादसा उनके साथ तब हुआ, जब वो ट्रैवलिंग कर रही थीं। कांदिवली हाईवे पर रात को उनके साथ छेड़छाड़ की घटना घटी। छेडख़ानी का यह मामला बीच सड़क में हुआ, जब एक शराबी आकर प्रतिभा का हाथ पकड़ लेता है और कहता है- चल...।

pratibha 1

सूत्रों के अनुसार, जब प्रतिभा मुंबई के कांदिवली हाईवे पर थीं, तो उसी समय एक शराबी ने उनसे छेड़छाड़ और बद्तमीजी की। शराबी ने उनका हाथ पकड़ लिया। प्रतिभा के साथ जब ये हादसा हुआ, तब वो अपनी हेयरड्रेसर के साथ अपने एक फ्रैंड का इंतजार कर रही थीं। बाद में प्रतिभा ने नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर एफआईआर दर्ज कराई। बताया जाता है कि इस हादसे के बाद प्रतिभा काफी डर गई थीं, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें तसल्ली दी, वो जो भी होगा, उसे पुलिस छोड़ेगी नहीं।

ये भी पढ़ें

image