TV न्यूज

‘अगर गेम खेलना शुरू किया तो घर से बाहर कर देंगे Bigg Boss..’, घर के इस कंटेस्टेंट से Sajid Khan ने क्यों कही ये बात?

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) के घर में साजिद खान (Sajid Khan) की एंट्री लोगों को रास नहीं आ रही है, जिसके बाद उनको सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच उन्होंने बिग बॉस के घर में बड़ी बात कही है।

2 min read
Oct 09, 2022
Sajid Khan In Bigg Boss 16

सलमान खान (Salman Khan) और टीवी के सबसे फेमस और पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) शुरूआत से ही अपने कंटेस्टेंट्स के साथ-साथ शो में एक खास शख्स की एंट्री को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है। लोग इस शो को काफी पसंद करते हैं, लेकिन इस सीजन में शो में बतौर कंटेस्टेंट फिल्म निर्माता-निर्देशक साजिद खान (Sajid Khan) ने एंट्री ली है, जिसके बाद से लोग सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। दरअसल, साजिद खान का नाम कई विवादों के साथ-साथ MeToo Movement से भी जुड़ा हुआ है। निर्माता पर कई एक्ट्रेसेस के साथ-साथ मॉडल और पत्रकार महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।

ऐसे में लोग शो से उनको बाहर करने की मांग कर रहे हैं। वहीं हाल में साजिद खान ने दूसरे कंटेस्टें के साथ अपने गेम स्ट्रेटर्जी के बारे में बात करते हुए बड़ा बयान दिया है। शो में साजिद खान काफी कम एक्टिव नजर आ रहे हैं। शो में कई बार कई कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा और बहस देखने को मिल चुकी हैं, लेकिन सभी कंटेस्टेंट में साजिद खान ही एक ऐसे कंटेस्टेंट बचे हैं।

जिनका किसी को कोई झगड़ा नहीं हुआ। साजिद की बहस अभी तक केवल शालीन भनोट (Shalin Bhanot) से ही हुई है। साजिद बिग बॉस के गेम को दिमाग से खेल रहे हैं या किसी तरह के स्ट्रेटेजी से ये बात फिलहाल, सभी के सोच के बाहर है। साजिद किसी की भी लड़ाई में भी नहीं जाते हैं। इतना ही नहीं वो बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ अपना बदला गेम के थ्रू निकालने की कोशिश करते हैं।

यह भी पढ़ें: 'Hindutva' देखते ही रोने लगा करणी सेना अध्यक्ष का मुस्लिम दोस्त!


हाल में उन्होंने कंटेस्टेंट एमटी स्टैन (MC Stan) से अपने गेम को लेकर बड़ी बात कही है। भले ही साजिद शो में अभी किसी से ज्यादा बातचीत न करते हो, लेकिन वे सभी कंटेस्टेंट्स की खबर रखते हैं और बाकी कंटेस्टेंट्स से बातों-बातों में लेते रहते हैं। इसके अलावा वो सभी को बारी-बारी से परख भी रहे हैं। बीते एपिसोड में साजिद ने एमसी स्टैन से अपने गेम को लेकर बात की।

उन्होंने स्टैन के साथ बातचीत के दौरान साजिद ने कहा कि 'अगर वे गेम खेलना शुरू कर देंगे तो हद भी पार कर सकते हैं। वे पागल हो जाते हैं। अगर ऐसा हुआ तो बिग बॉस खुद उन्हें घर से बाहर निकाल देंगे'। हालांकि, शो के पहले हफ्ते में होने वाले एलिमिनेशन को टाल दिया गया, जिसके बाद लोगों का गुस्सा शो पर बढ़ गया, क्योंकि लोग साजिद को शो में देखना नहीं चाहते।

यह भी पढ़ें:‘Adipurush’ पर भड़के Mukesh Khanna तो Manoj Muntashir ने दिया ऐसा जवाब

Updated on:
09 Oct 2022 03:27 pm
Published on:
09 Oct 2022 03:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर