scriptKarni Sena President Surjit Singh Rathore watched the film Hindutva with a Muslim friend | 'Hindutva' देखते ही रोने लगा करणी सेना अध्यक्ष का मुस्लिम दोस्त! बोले - 'ये फिल्म नहीं...' | Patrika News

'Hindutva' देखते ही रोने लगा करणी सेना अध्यक्ष का मुस्लिम दोस्त! बोले - 'ये फिल्म नहीं...'

Published: Oct 09, 2022 02:41:57 pm

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में करण राजदान (Karan Razdan) के निर्देशन में बनी फिल्म 'हिंदुत्व चैप्टर वन' रिलीज हो चुकी है, जिसके बाद करणी सेना अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ (Surjit Singh Rathore) ये फिल्म अपने मुस्लिम दोस्त के साथ देखने पहुंचे थे।

'Hindutva' देखते ही रोने लगा करणी सेना अध्यक्ष का मुस्लिम दोस्त
'Hindutva' देखते ही रोने लगा करणी सेना अध्यक्ष का मुस्लिम दोस्त
करण राजदान (Karan Razdan) के निर्देशन में बनी फिल्म 'हिंदुत्व चैप्टर वन - मैं हिंदू हूं' (Hindutva Chapter One-Main Hindu Hoon) काफी दिनों से चर्चाओं में बनी हुई थी। हाल में फिल्म की स्क्रीनिंग हुई, जिस दौरान कई लोग फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। इन्हीं में से एक करणी सेना अध्यक्ष सुरजीत सिंह राठौड़ (Surjit Singh Rathore) भी हैं, जो फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे। खास बात ये है कि वो इस फिल्म की स्क्रीनिंग में अपने एक मुस्लिम दोस्त के साथ पहुंचे थे। हाल में मीडियो से बातचीत के दौरान उन्होंने इस फिल्म को लेकर अपना रिव्यू दिया है। जब उनसे पूछा गया है कि उनको ये फिल्म कैसी लगी तो उन्होंने इसके जवाब में बताया कि 'फिल्म देखने के बाद उनका दोस्त रोने लगा'।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.