
sakshi tanwar
एक्ट्रेस साक्षी तंवर इन दिनों काफी सुर्खियों में चल रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की जिसके बाद से ही वह चर्चा के केन्द्र में हैं।दरअसल साक्षी ने हाल ही में दित्या नाम की एक बच्ची को गोद लिया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बच्ची की फोटो भी शेयर की है। इस फोटो में साक्षी ने दित्या को अपनी गोद में लिया हुआ है।
View this post on InstagramA post shared by Saks ✨ (@sakshitanwarworld) on
इस तस्वीर के कैप्शन में साक्षी ने लिखा, 'मम्मी और बेटी को हाय बोलिए। अपने माता पिता और दोस्तों के सपोर्ट से मैंने एक बच्ची को गोद लिया है, जो कि जल्द ही 9 महीने की होने वाली है। मुझे सभी के साथ अपनी खुशी को बांटते हुए काफी अच्छा महसूस हो रहा है। ये मेरी जिंदगी का सबसे खास पल है। मैं और मेरा परिवार दित्या को पाकर काफी खुश है और वह मेरी हर एक प्रार्थना का जवाब है। मेरी जिंदगी में वो आई और उसे पाकर मैं धन्य हो गई।'
साक्षी को टीवी सीरियल 'कहानी घर घर की' में 'पार्वती' के किरदार के लिए जाना जाता है। इसके अवाला वह 'कुटुम्ब', 'जस्सी जैसी कोई नहीं', बालिका वधू, 'बडे़ अच्छे लगते हैं' जैसे कई अन्य लोकप्रिय कार्यक्रमों का हिस्सा रही हैं। वो कुछ फिल्मों में भी नजर आई हैं। उन्हें आमिर खान के अपोजिट फिल्म 'दंगल' में काफी सराहा गया था।साथ ही वह अपकमिंग फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' में सनी देओल के अपोजिट नजर आएंगी।
Published on:
20 Oct 2018 11:26 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
