29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिवाली धूम मचाने “तारक मेहता…” के सेट पर पहुंचे सलमान-सोनम

दिवाली पर धमाल मचाने के लिए "प्रेेम रतन धन पायो" के सलमान और सोनम "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के सेट पर पहुंचे

less than 1 minute read
Google source verification

image

Divya Singhal

Oct 31, 2015

prdp at taarak mehta ka ooltah chashmah3

prdp at taarak mehta ka ooltah chashmah3

मुंबई। "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के गोकुलधाम सोसाइटी के रहवासी इन दिनों अपने घरों के नूतनीकरण में व्यस्त है। इसी बीच गोकुलधाम सोसाइटी में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और अभिनेत्री सोनम कपूर दयाबेन और अन्य रहवासियों के साथ दिवाली का मनाने पहुंचे।



दोनों ने अपनी आने वाली फिल्म "प्रेेम रतन धन पायो" के बारे में भी लोगों को बताया। सलमान और सोनम सभी लोगों के लिए मिठाइयां लेकर आएं और मुंह मीठा करवाया। सेट पर जितनी देर शूटिंग चली उतनी देर तक सलमान और सोनम गोकुलधाम सोसाइटी वालो के साथ खड़े रहे है । ब्रेक के समय सलमान और दिलीप जोशी यानि जेठालाल बातचीत कर रहे थे । सलमान और सोनम ने पूरी शूटिंग के दौरान बहुत हंसी मजाक किए।



इस पर दयाबेन का कहना है कि "सलमान खान और सोनम कपूर जी के साथ शूटिंग करके बहुत मजा आया। इससे पहले भी सलमान खान हमारे सेट पर आ चुके है । हम सब ने उनके साथ गरबा किया और उन्होंने हमे दीपावली की शुभकामानाएं दी और हमारे घरों का काम कर मजदूरों को भी मिठाइयां खिलाई। हम सब ने उनके फिल्म के गाने पर डांस भी किया ।"





ये भी पढ़ें

image