6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 19: सलमान खान ने पहले ही दिन इस कंटेस्टेंट को दिखाया बाहर का रास्ता, इस वजह से लिया ये फैसला

Bigg Boss 19 Grand Premier: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 शुरू हो चुका है। पहले ही दिन जब कंटेस्टेंट को घर के अंदर भेजा जाता है उसी दिन एक सदस्य को स्टेज से ही बाहर का रास्ता दिखाया गया।

2 min read
Google source verification
Bigg Boss 19 Grand Premiere

बिग बॉस 19 के ग्रैंड प्रीमियर की एक्स से ली गई तस्वीर

Bigg Boss 19 Grand Premiere: टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 19 ने आखिरकार दस्तक दे दी है। फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जो अब खत्म हो चुका है। बीती रात यानी 24 अप्रैल को सुपरस्टार सलमान खान ने 16 धमाकेदार कंटेस्टेंट्स को दर्शकों से मिलवाया और उन्हें घर में एंट्री करवाई। इस बार शो की थीम थोड़ी अलग है, क्योंकि बिग बॉस ने सारी पावर कंटेस्टेंट्स को दी है, यानी घर में उनकी ही सरकार चलेगी।

इस सीजन में एक और खास बात यह रही कि बिग बॉस ने 15वें कंटेस्टेंट को चुनने के लिए जनता की राय ली थी। जनता को सोशल मीडिया स्टार मृदुल तिवारी और पंजाब की पॉपुलर सिंगर शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा में से किसी एक को चुनना था। दोनों के फैंस ने अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने के लिए पूरी जान लगा दी थी।

इस कंटेस्टेंट को सलमान ने भेजा बाहर (Bigg Boss 19 Grand Premiere)

15वें कंटेस्टेंट के नाम का जब सलमान खान ने ऐलान किया तो वह किसी फिनाले से कम नहीं लगा। सलमान खान ने स्टेज पर मृदुल और शहबाज को खड़ा किया और माहौल को सस्पेंस से भर दिया। दोनों के बीच कौन घर के अंदर जाएगा और कौन बाहर, यह जानने के लिए हर कोई बेताब दिखा। आखिरकार, जनता ने अपना फैसला सुनाया और मृदुल तिवारी ने वोटों के मामले में शहबाज बदेशा को बुरी तरह हरा दिया और मृदुल 16वें कंटेस्टेंट के रूप में घर में शामिल हुए और शहबाज को स्टेज से ही घर वापस जाना पड़ा।

मृदुल और शहबाज के बीच हुई तीखी बहस (Mridul Tiwari and Shehbaz Badesha)

फाइनल फैसला सुनाए जाने से पहले, स्टेज पर ही मृदुल और शहबाज के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक भी देखने को मिली। जब सलमान ने पूछा कि क्या दोनों नर्वस हैं, तो मृदुल ने तुरंत कहा कि वह बिल्कुल नर्वस नहीं हैं, जबकि शहबाज ने माना कि वह बहुत नर्वस हैं। इस पर मृदुल ने चुटकी लेते हुए कहा कि शहबाज में कॉन्फिडेंस की कमी है। शहबाज भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझे कभी मौका ही नहीं मिला। आप तो यूट्यूब पर हमेशा आ जाते हो मुंह उठाकर।"

19वां सीजन होने वाले है शानदार

यह नोकझोंक यहीं खत्म हो गई, क्योंकि सलमान ने जल्द ही जनता का फैसला सुना दिया। मृदुल की जीत ने साबित कर दिया कि वह सोशल मीडिया पर कितने फेमस हैं। अब आगे देखना होगा कि यह 19वां सीजन कितना रोमांच भरा होने वाला है और कौन-सा कंटेस्टेंट दर्शकों का दिल जीतता नजर आ सकता है।