
नई दिल्ली | बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के फिनाले में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं। इसी बीच अलग-अलग लोग विजेताओं के नाम बता रहे हैं। वहीं सलमान खान ने भी इशारों में ही सही विनर का नाम सामने ला दिया है। दरअसल, सलमान खान (Salman Khan) लग्जरी टास्क के दौरान शो के विजेता को लेकर इशारा करते हैं। जिसके बाद पूरे घर में एक अलग तरह की हलचल मच जाती है। सलमान खान ने इस बार लग्जरी टास्क अपने तरीके से कराया और शहनाज गिल को कंफेशन रूम में बुलाया गया।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) से कंफेशन रूम में कुछ सवाल पूछे गए। दूसरी तरफ घरवालों से भी सवाल पूछे गए। बताया गया कि अगर शहनाज और घरवालों के जवाब एक ही हुए तभी लग्जरी बजट का सामान दिया जाएगा। सलमान खान (Salman Khan) ने इस पर कहा कि इतने टाइम के बाद भी घरवाले शहनाज को जान नहीं पाए हैं ऐसा वो बताते हैं तो इसलिए वो कुछ सवालों के जवाब दें। जिसके बाद ही उनके लग्जरी बजट का सामान मिल सकेगा।
इसके बाद घी और चॉकलेट जैसी चीज़ो को लेकर सवाल पूछे गए जिसपर दोनों ने एक ही जवाब दिया। वहीं सलमान (Salman Khan) ने इस दौरान शहनाज (Shehnaaz Gill) से एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसने उनके विजेता होने की तरफ इशारा कर दिया। सलमान ने कहा कि अगर तुम बिग बॉस 13 जीत जाओंगी तो क्या करोगी?
Published on:
27 Jan 2020 11:00 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
