नई दिल्लीPublished: Feb 26, 2021 02:48:28 pm
Shweta Dhobhal
नई दिल्ली। हाल ही में बिग बॉस 14 ( Bigg Boss 14 ) का फिनाले हुआ था। जिसमें घर के बाकी घरवाले भी पहुंचे थे। कंटेस्टेंट रूबिना दिलैक के शो जीतने के बाद पार्टी रखी गई थी। जिसमें अर्शी खान ( Arshi Khan ) भी पहुंची थीं। इस दौरान अर्शी बड़े और गोल्डन आउटफिट में पहुंची थीं। जिसे देख शो के होस्ट सलमान खान ( Salman Khan ) ने उनका खूब मज़ाक उड़ाया। जिसका खुलासा खुद अर्शी खान ने किया। चलिए आपको बतातें हैं पूरा किस्सा।