Bigg Boss 14 की टैलेंट मेनेजर पिस्ता की दर्दनाक मौत पर सलमान खान ने किया ट्वीट
नई दिल्लीPublished: Jan 17, 2021 06:22:11 pm
- बिग बॉस की टैलेंट मैनेजर पिस्ता का शुक्रवार को निधन
- स्कूटी फिसलने से रोड़ पर जा गिरीं पिस्ता
- पीछे से आ रही वैनिटी पिस्ता के ऊपर से जा गुजरी


Salman Khan tweet
नई दिल्ली: टेलीविजन का सुपरहिट रियलिटी शो बिग बॉस 14 से शुक्रवार को एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई। दरअसल, 'बिग बॉस 14' की टैलेंट मैनेजर पिस्ता धाकड़ (Pista Dhakad) का निधन हो गया। उनका एक भयानक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें मौके पर ही पिस्ता ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर है।