
सलमान खान
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने रियलिटी शो बिग बॉस में खुद के बारे में एक चौंकाने वाला किया। बता दें कि सलमान खान अपने अफेयर्स को लेकर कई बार सुर्खियों में रह चुके हैं। बिग बॉस में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड्स के बारे में खुलासा किया। दरअसल, काजोल और अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' के प्रमोशन के लिए बिग बॉस 13 के वीकेंड का वॉर में पहुंचे। शो में काजोल ने कहा कि 'इस एपिसोड में मैं थोड़ा ट्विस्ट लेकर आई हूं क्योंकि इस बार टास्क मैं कराने वाली हूं तुम दोनों से।' इसके बाद वे एक लाई डिटेक्टर कुर्सी लाईं। इस कुर्सी पर उन्होंने सलमान सलमान को बैठाया।
इसके बाद काजोल ने सलमान से पूछा,'क्या आपकी पांच से कम गर्लफ्रेंड्स रह चुकी हैं? इसी बीच अजय ने कहा—एक टाइम पर या पूरी जिंदगी में? सलमान ने जवाब देते हुए कहा,'मेरी पूरी जिंदगी में सिर्फ 5 गर्लफ्रेंड्स रही हैं। दबंग की इस बात पर काजोल और अजय दोनों हंसने लगते हैं।
जब काजोल ने सलमान के साथ अजय को भी लाई डिटेक्टर कुर्सी बैठने को कहा। इस पर सलमान ने कहा,'हमें तो कोई प्रॉब्लम नहीं होगी क्योंकि हम सच के अलावा कुछ नहीं बोलते।' एक्ट्रेस ने कहा-दोनों इतने माहिर झूठे हो तो मुझे लगा कि तुम दोनों के लिए ये कुर्सी बिल्कुल ठीक है। इस बीच अजय ने कहा—इसकी जरूरत क्या थी दुनिया में वाइफ से बड़ी लाई डिटेक्टर कहां होती है। तभी सलमान बोले—इसी वजह से तो मैं सिंगल हूं।' अजय देवगन उनसे कहते हैं कि 'बहुत लकी हो।'
Published on:
06 Jan 2020 01:19 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
