
पारस चाबडा ने की सलमान संग बदसलूकी
नई दिल्ली। टीवी शो बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इस बार वीकेंड का वार पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के लिए भारी पड़ गया। शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने पारस छाबड़ा की जमकर क्लास लगाई। सलमान खान ने पारस को डांटते हुए कहा कि एक घर से बाहर आपकी गर्लफ्रेंड है और दूसरी तरफ आप माहिरा के साथ रिश्ता बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा पारस को इसलिए भी डांटा क्योंकि उन्होंने शहनाज के पिता के बारें में कही गलत शब्द इस्तेमाल किए थे।
वहीं घर में आई पारस छाबड़ा (paras chhabra) की मां ने कहा था कि 36 आएंगी और 36 जाएंगी की बात पर पूछा कि आपकी मां ने ये बात किसके लिए कही थी। इस बात पर पारस ने सफाई देते हुए कहा कि, 'ये स्लोगन मेरी टीशर्ट पर छपा था। मां ने मुझे समझाने के लिए ऐसा कहा। उन्होंने कहा कि बाहर ये सब अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है इसलिए अपना गेम खेलो। गॉड फादर ना बनो।'
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
सलमान खान ने इस बात का भी खुलासा किया कि पारस छाबड़ा (paras chhabra) के पास आने वाली चीज़ें भी आकांक्षा पुरी (Aankhsa Puri) द्वारा ही भेजी जाती है। गुस्से में सलमान खान (Salman Khan) ने माहिरा को पारस छाबड़ा का सारा गेम बताया और माहिरा का उनका प्यादा कह डाला। आकांक्षा पुरी द्वारा सॉरी लेटर पर भी सलमान खान पारस से बात करते हुए नज़र आए जिसके बाद पारस सलमान खान से ऊंची आवाज़ में बात करने लगते हैं।
सलमान खान (Salman Khan) पारस की व्यवहार देख चिल्ला पड़ते है और कहते हैं कि 'पारस अपनी आवाज नीचे करो और ढंग से बात करो । मैं आऊं क्या घर में ।' इतना बोलने पर भी पारस नहीं रुकते । तब सलमान कहते हैं, 'पारस मिलना कहीं बाहर मुझे, तो मैं बताता हूं ।' इतना सुन सब घबरा जाते हैं और पारस को शांत कराते हैं । वहीं पारस कहते हैं कि मैं गलत इल्जाम बिल्कुल नहीं लूंगा ।
Published on:
19 Jan 2020 12:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
