
salman khan show bigg boss new contestant promo release know here bigg boss 16 contestant list
बिग बॉस इतने सालों से लोकप्रिय शोज की लिस्ट में शुमार है। शो के अब तक 15 सीजन आ चुके हैं, लेकिन शो प्रति फैंस का प्यार अभी तक बरकरार है। अक्तूबर से शुरू होने जा रहे 'बिग बॉस 16' में इस साल बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा। अब शो का एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें एक और कंटेस्टेंट की झलक दिखाई गई है। प्रोमो को देखकर फैंस और एक्साइटेड हो गए हैं।
बिग बॉस 16 के लिए कई कंटेस्टेंटों के नामों का खुलासा पहले हो चुका है और अब शो के जारी नए प्रोमो में एक और नए कंटेस्टेंट के नाम से उत्सुकता बढ़ गई है। कलर्स चैनल के इंस्टाग्राम हैंडल पर बिग बॉस के कंटेस्टेंट का एक और नया प्रोमो जारी किया है।
प्रोमो में एक महिला कंटेस्टेंट की झलक देखने को मिल रही है। हालांकि कंटेस्टेंट का चेहरा साफतौर से नजर नहीं आ रहा। बिग बॉस ने ऐसा करके फैंस की फिरकी ले ली है, लेकिन फैंस भी कम नहीं हैं, उन्होंने आवाज से ही अंदाजा लगा लिया है कि यह हसीना कौन है।
यह भी पढ़ें- 'राम नहीं रख सकता बेटे का नाम...' सैफ अली खान ने कही ये बात
प्रोमो में दिखाया गया है कि एक एक्ट्रेस सोफे पर बैठी हुई है और इमली का बूटा बेरी का पेड़ गा रही है। इसके बाद 'बिग बॉस' की आवाज आती है जो कहते हैं, 'इमली खट्टी कड़वा बेर।' इस पर एक्ट्रेस कहती हैं, 'इस सीजन के हम दो शेर', तो बिग बॉस कहते हैं, गलत तुम शेर तो मैं सवाशेर।'
एक्ट्रेस की आवाज सुनकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि यह एक्ट्रेस और कोई नहीं स्टार प्लस के शो 'इमली' का हिस्सा रही सुम्बुल तौकीर खान हैं। सुम्बुल तौकीर खान 'इमली' सीरियल में इमली का किरदार निभाती थीं, जिसका किरदार हाल ही में शो से खत्म हो गया है। ऐसे में अब ये 'इमली खट्टी कड़वा बेर' गाना गाकर बिग बॉस ने हिंट दे दिया है कि ये सुम्बुल तौकीर खान हैं।
बिग बॉस शो के नए सीजन में पहले ही टीवी शो 'छोटी सरदारनी' की एक्ट्रेस निमृत कौर आहलुवालिया का प्रोमो वीडियो रिलीज हो चुका है और बिग बॉस ने ये दूसरी कंटेस्टेंट का खुलासा किया है।
इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस काफी खुश है। बिग बॉस सीजन 16 के लिए सुंबुल से पहले, सुरभि ज्योति, मुनव्वर फारूकी, शिविन नारंग, प्रकृति मिश्रा, मदिराक्षी मंडुले और मान्या सिंह जैसे सेलेब्स का नाम कंटेस्टेंट लिस्ट में शामिल होने की बात सामने आ चुकी है।
वहीं शो की बात करें तो इस बार शो में कुछ ऐसा देखने को मिलने वाला है, जो पिछले 15 वर्षों के दौरान दर्शक ने कभी नहीं देखा होगा। इस बार का सीजन 'नो रूल्स कॉन्सेप्ट' के साथ आएगा। मतलब ये कि बिना पाबंदी के कंटेस्टेंट खेल सकेंगे और अपनी भड़ास निकाल सकेंगे।
यह भी पढ़ें- फिर आमिर खान के दिमाग में कौंधा रिमेक का खयाल
Published on:
27 Sept 2022 03:10 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
