
सलमान खान और शाहरुख खान होंगे आमने-सामने, टीआरपी के लिए होगी जबरदस्त होड़
मुंबई। नवंबर में टीवी पर सलमान खान ( Salman Khan ) और शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) आमने-सामने होंगे। दोनों स्टार्स के टीवी शोज इस दौरान प्रसारित होंगे। सलमान का 'बिग बॉस 13' ( Bigg Boss 13 ) पहले से टीवी पर एयर हो रहा है। जबकि शाहरुख खान का नया शो 'टेड टॉक्स इंडिया: नई बात' ( Ted Talks India - Nayi Baat ) अगले माह बॉय-वीकली आएगा।
सलमान खान के शो का स्पेशल एपिसोड 2 नवंबर को रात 9 बजे टेलिकास्ट होगा जबकि शाहरुख का शो इसी दिन रात 9.30 पर आएगा। ऐसे में दोनों ही शोज के लिए टीआरपी में आगे रहने की होड़ रहेगी। दोनों ही अलग-अलग चैनल्स पर आएंगे। ऐसे में टीआरपी की प्रतिस्पर्धा स्वाभाविक भी है।
शाहरुख का ये शो उनके जन्मदिन पर एयर होगा। इसमें विभिन्न विषयों के 26 विशेषज्ञ हैल्थ केयर, पर्यावरण जागरूकता, सेक्सुअल अब्यूज जैसे मुद्दों पर काम करने को लेकर अपने विचार रखेंगे। 'टेड टॉक्स इंडिया' के पहले सीजन में जावेद अख्तर, करण जौहर, एकता कपूर, सुंदर पिचई जैसे स्पीकर्स को फीचर किया गया था।
Published on:
05 Oct 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
