14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाराज सलमान से मिलने उनके घर पहुंची अर्शी, गार्ड ने की ऐसी बेइज्जती

सलमान खान के गार्ड ने अर्शी को घर में घुसने ही नहीं दिया

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jan 06, 2018

Arshi Khan

Arshi Khan

अर्शी खान ने बिग बॉस से काफी सुर्खियां बटोरी है। भले ही अर्शी अब बिग बॉस से निकल गई हैं लेकिन उनकी पहचान एक सेलिब्रिटी के तौर पर बन गई है। बता दें कि अर्शी खान का शो के दौरान सलमान से किसी बात को लेकर मनमुटाव हो गया था। जिसके बाद सलमान खान अर्शी से बेहद नाराज हो गए थे। बता दें कि अर्शी शो पर सलमान के साथ बदतमिजी से पेश आई थी। अब शो से निकलने के बाद अर्शी नाराज सलमान को मनाने के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट गई लेकिन सलमान खान के गार्ड ने अर्शी को घर में घुसने ही नहीं दिया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में अर्शी खान हाथ में बुके लेकर बांद्रा स्थित सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर खडी नजर आ रही हैं। अर्शी के साथ एक अन्य महिला भी थी। अर्शी के साथ जो महिला खडी थी उसके हाथ में बुके था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अर्शी खान बिना अपॉइंटमेंट लिए सलमान से मिलने गई थी। इस वपर सलमान के गार्ड ने अपॉइन्टमेंट के बारे में पूछा। अर्शी ने कहा कि सलमान से मिलने के लिए उनके मैनेजर ने अपॉइन्टमेंट लेने की कोशि‍श तो की लेकिन मिली नहीं। इसके बाद गार्ड ने अर्शी को बाहर का रास्ता दिखा दिया।

इस पर अर्शी ने गार्ड से कहा कि अगर सलमान नहीं मिलना चाहते तो उनके पिता सलीम खान से ही मिलने दें मैं ये बुके उन्हें दे दूंगी लेकिन गार्ड ने उन्हें अंदर नहीं घुसने दिया। बता दें कि अर्शी चाहे बिग बॉस से बाहर हो गई हैं, लेकिन चर्चा में रहना उन्हें बखूबी आता है। अर्शी खान की बातों से ऐसा लगता है कि वे ये सब लाइमलाइट बटोरने के लिए कर रही हैं। बाद में अर्शी ने यह बोलकर बात खत्‍म की कि हम तो सलमान को बस ये फूलों का बुके देने आये थे।