
salman khan
बॉलीवुड सुल्तान यानी सलमान खान के सिताने इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। एक तरफ उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'रेस 3' बॉक्स आॅफिस पर कमाल नहीं दिखा सकी। वहीं अब खबर आ रही है कि सलमान का टीवी शो भी जल्द ही बंद होने वाला है। हम बात कर रहे हैं उनके सुपरहिट टीवी शो ‘दस का दम’ की। पहले ही सलमान 9 साल के गैप के बाद शो को लेकर आए थे।
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
दर्शकों का चार्म हो रहा खत्म :
बता दें कि सलमान ही ‘दस का दम’ शो को लेकर टीवी पर आए थे। इसके बाद वह एक बार फिर करीब 9 साल के बाद वो इसे लेकर आए हैं। शुरू में इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किय लेकिन फिर धीरे-धीरे ये दर्शकों पर अपना चार्म खोता गया। वहीं अब ये शो टीआरपी लिस्ट से भी आउट हो गया है। अगर ऐसा ही रहा तो ये शो जल्द ही बंद हो जाएगा। वहीं खबर ये भी है कि ये शो जल्द ही बंद कर दिया जाएगा। लेकिन अब सवाल ये उठता है कि इस शो की जगह आखिर कौन सा शो आएगा।
सलमान के शो को रिप्लेस करेगा ये शो:
रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही सलमान के शो को सुपस्टार अमिताभ बच्चन का हिट शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से रिप्लेस करेगा। सूत्रों की मानें तो अमिताभ अपना सीरियल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जल्द ही लेकर आने वाले हैं। ये टीवी सीरियल 3 सितंबर को रात 8.30 बजे से सोनी टीवी पर ऑन एयर होना है। ऐसे में संभव है कि सलमान खान का शो खत्म करना पड़े। ‘केबीसी 10’ का पहला एपिसोड 3 सितंबर को आएगा। इस सीरियल्स के सभी सीरिज को दर्शकों ने बेहद प्यार दिया है और हर बार इस सीरियल पर दर्शकों की निगाहें टिकी रहती है।
Updated on:
07 Jul 2018 01:07 pm
Published on:
07 Jul 2018 12:04 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
