14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

6 साल का प्यार, फिर तकरार, 2 साल बाद किया दूसरा निकाह, ‘कृष्णदासी’ एक्ट्रेस रह गईं अकेली

Sana Amin Shaikh Ex Husband Marriage: टीवी एक्ट्रेस सना अमीन शेख ने मशहूर टेलीविजन निर्देशक ऐजाज शेख के साथ 6 साल के रिश्ते के बाद तलाक ले लिया था। एक्ट्रेस के EX हस्बैंड दूसरी शादी कर ली है, जिनकी तस्वीरें इंटरनेट पर बवाल काट रही हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Jan 25, 2024

sana_amin_sheikh_ex_husband_aijaz_shaikh_gets_married_for_second_tim.jpg

तलाक के 2 साल बाद सना अमीन के पति ने दूसरी शादी कर ली है

Sana Amin Shaikh Ex Husband Marriage: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस सना अमीन शेख ने मशहूर टेलीविजन निर्देशक ऐजाज शेख से शादी की थी। ये कपल बॉलीवुड गलियारों में अपने प्यार की सुर्खियों की वजह से जाने जाते थे। इस कपल की शादी छह साल तक चली थी।अचानक से इस कपल का 2022 में उनका तलाक हो गया था। तलाक के 2 साल बाद सना अमीन के पति ने दूसरी शादी कर ली है। EX हस्बैंड के दूसरी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: सैफ से जुड़ी आई बुरी खबर: अस्पताल में हुए भर्ती, हालत गंभीर तो करनी पड़ रही सर्जरी


इंटरनेट पर वायरल हो रहीं तस्वीरें
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऐजाज ने हाल ही में मुंबई के मीरा रोड पर एक निजी समारोह में अपनी दूसरी पत्नी से शादी की है। दूसरी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं जिसमे ऐजाज और उनकी न्यूली मैरिड वाइफ को शादी के बाद एक जगह बैठे देखा गया। जहां ऐजाज ने व्हाइट जोड़ा पहना था, वहीं उनकी पत्नी ने रेड आउटफिट पहना था। इसके अलावा झलकियों में ऐजाज अपनी दुल्हन को गिलास से दूध पीने में मदद करते दिखे। इसके अलावा एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमे ऐजाज की पत्नी ने कैमरे के लिए पोज देते समय अपना सिर उनके सीने पर रख रखा है।


एक्ट्रेस सना का करियर
एक्ट्रेस सना अमीन शेख की बात करे तो एक्ट्रेस ने 'जीत जाएंगे हम', 'गुस्ताख दिल', 'मिलियन डॉलर गर्ल', 'भूतू सीजन 1', 'कृष्णदासी', 'परफेक्ट पति', 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3', 'तेरे शहर में', 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' जैसे TV सीरियल्स में बेहतरीन रोल से जाना जाता है। इसके अलावा सना ने 'सिंघम', 'टेबल नंबर 21', 'बमफाड़' और 'आइलैंड सिटी' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।