
वैलेंटाइन डे से पहले सना खान का हुआ ब्रेकअप, एक्ट्रेस ने बताई वजह, लिखा- एक लड़की है जिसका नाम...
मुंबई। एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस प्रतिभागी सना खान ( Sana Khan ) ने कोरियोग्राफर मेल्विन लुईस से ब्रेकअप कर लिया है। दोनों के रिलेशन को एक साल भी पूरा नहीं हुआ था कि सना ने बॉयफ्रेंड पर कई आरोप लगाते हुए अपने आपको इस रिलेशन से अलग कर लिया। अपने ब्रेकअप पर सना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें वजहों का जिक्र किया है।
सना ने खुद बताई अपने ब्रेकअप की वजह ( Sana Khan Break Up Story )
सना ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'ये मेरा पहली बार था और मुझे सच बोलने के लिए काफी साहस जुटाना पड़ा। क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग थे जो हमारे इस रिलेशन पर विश्वास करते थे और बहुत प्यार और सम्मान मिला। लेकिन दुर्भाग्य से मुझे वो प्यार और सम्मान वहां से नहीं मिला जहां से मिलना था। ये आदमी कीचड़ है और बर्दाश्त से बाहर है। दुर्भाग्य से मुझे ये जानने में एक साल लग गया क्योंकि मैंने उस पर आंख बंद कर विश्वास किया।'...
'मैंने अपने आप के लिए खड़ी होउंगी क्योंकि ऐसा मैं नहीं करूंगी तो कौन करेगा। वह धोखेबाज और झूठा है। अपनी पॉपुलैरिटी के लिए वह ऐसा लगातार करता है। ये वास्तविक कहानी है जिसमें किसी तरह का जोड़तोड़ नहीं है लेकिन वह अपने को बचाने के लिए तैयार है। उसने मई-जून से मुझे और कई लड़कियों को धोखा दिया है, जो मुझे बाद में पता चला। हालांकि एक लड़की है जिसने मुझे सबसे ज्यादा चौंकाया और मैं उसका नाम जानती हूंं। मैं निश्चित रूप से उस लड़की का नाम दुनिया को बताउंगी जिससे कम से कम दूसरे लोगों को पता चले। लालन-पालन बहुत महत्व रखता है। वह मुझसे शादी करना चाहता था और बच्चे चाहता था। वह मेरे बेटे और बेटी को क्या सिखाता???'
View this post on InstagramA post shared by Sana Khaan (@sanakhaan21) on
सना ने एक इंटरव्यू में बताया कि कुछ दिनों पहले ही उन्हें अहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ है। एक्ट्रेस ने कहा,' मैंने उसका मोबाइल फोन लिया, जिसे उसने मुझसे वापस ले लिया और मैसेज डिलीट करने शुरू कर दिए। उसकी इस हरकत से मुझे पता चल गया कि लोगों ने मुझे उसके बारे में जो भी बताया था, वह सच था।'
View this post on InstagramThat’s how we walk 🧡 Sana ✖️ faisu @mr_faisu_07 . . . . #swagwalk #faisu #sanakhan #killingit
A post shared by Sana Khaan (@sanakhaan21) on
सना खान को सलमान खान की मूवी 'जय हो' में भी छोटे रोल में देखा गया था।
सना ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में टिक टॉक स्टार मिस्टर फैजू और कोरियोग्राफर अवेज दरबार के साथ वीडियोज पोस्ट किए हैं।
Published on:
12 Feb 2020 07:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
