16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26/11 पर उन्नीथन की किताब पर बनेगी सीरीज, साल के अंत तक होगी रिलीज

टेलीविजन पर हमारे देश के लोगों ने ग्राफिक चित्रण के माध्यम से आतंक को ....

2 min read
Google source verification
web series

web series

लेखक संदीप उन्नीथन की किताब ‘ब्लैक टोर्नाडो : द थ्री सीज ऑफ मुंबई 26/11’ पर एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी चल रही है। अमरीकी पटकथा लेखक जोशुआ काल्डवेल की सेवा इस रूपांतरण के लिए ला जा रही है। कोंटिलो पिक्चर्स नामक एक वृहद मनोरंजन कंटेंट प्रोडक्शन कंपनी ने किताब को डिजिटल सीरीज में बदलने के अधिकार को प्राप्त कर लिया है। इस मल्टी-एपिसोड डिजिटल ड्रामा के माध्यम से मुंबई पर हुए आतंकी हमले के तमाम पहलुओं को दिखाया जाएगा।

किस तरह से मुंबई में आतंक फैलाया गया और इसके प्रति भारतीयों की प्रतिक्रिया क्या थी, इन सारी चीजों को इस डिजिटल सीरीज में दर्शक देख सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की कास्टिंग की तैयारियां अभी चल रही है। साल 2019 के आखिर तक इसे लॉन्च करने की संभावना जताई जा रही है। कोंटिलो पिक्चर्स के संस्थापक और सीईओ अभिमन्यु सिंह ने कहा, ‘ब्लैक टोर्नाडो : द थ्री सीज ऑफ मुंबई’ उन तीन रातों और तमाम घेराबंदियों के चारों ओर चल रहे ऑपरेशन के बारे में जानकारी देती है।

टेलीविजन पर हमारे देश के लोगों ने ग्राफिक चित्रण के माध्यम से आतंक को देखा है और हमारे कमांडर्स किए पलटवार एवं इन तस्वीरों के पीछे छिपी मानव रुचि की कहानियों के बारे में थोड़ा-बहुत जाना है।’ उन्होंने कहा, ‘हम पुस्तक के लेखक, संदीप के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हैं।’ संदीप उन्नीथन भी किताब के रूपांतरण को लेकर उत्साहित हैं।