
Sapna Chaudhary
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी पॉपुलर टीवी शो बिग बॉस में धूम मचाने को तैयार हैं। इन दिनों बिग बॉस के घर में दिवाली की तैयारी जोरो शोरो से चल रही है। इसके साथ ही घर में एक मेला भी लगा हुआ है। जिसमें कंटेस्टेंट शॉपिंग करते हुए और मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके अलावा सपना का डांस देखने के लिए कंटेस्टेंट टिकट भी खरीद रहे हैं। इसका वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है।
सपना देंगी सरप्राइज
बिग बॉस के घर में मेला लगा हुआ है और इस मेले में सपना कंटेस्टेंट को सरप्राइज देने आ रही हैं। इसमें सपना चौधरी का धमाकेदार परफॉर्मेंस होगा। बिग बॉस के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कैप्शन दिया गया है, ‘सेलिब्रेशन तो अब शुरू हुआ है। दिवाली धमाका में अपने डांस परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने आ रही हैं सपना चौधरी।’ अगर इस वीडियो की बात करें तो इसमें सपना पीले घागरे में जैकलीन फर्नांडीस के गाने ‘जादू की झप्पी...’ पर अपना जलवा बिखेरती नजर आ रही हैं। लेकिन सपना का डांस देखने के लिए कंटेस्टेंट को टिकट खरीदने के लिए कहा जाता है। यह वीडियो काफी दिलचस्प है।
आज प्रसारित होगा सपना का एपिसोड
आज यानी 1 नवंबर के एपिसोड में सपना चौधरी घरवालों के लिए रंगारंग कार्यक्रम लेकर बिग बॉस में आ रही हैं। सभी कंटेस्टेंट को एंटरटेन करेंगी। जैसे ट्विटर पर जारी किया गया ये वीडियो काफी दिलचस्प है वैसे ही आज का एपिसोड भी काफी मजेदार होने वाला है। क्योंकि इस शो में सपना के अलावा सना खान की भी एंट्री होगी।
Published on:
01 Nov 2018 04:43 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
