
Arshi and Sapna
फेमस हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं। बिग बॉस में सपना और अर्शी के बीच की हुई जंग ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। बिग बॉस सीजन 11 में आपने इन दोनों के झगड़े तो काफी देखे होंगे। लेकिन क्या आपने इन दोनों के बीच डांस का मुकाबला देखा है। दरअसल अर्शी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में अर्शी और सपना एक गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों के बीच नुसरत फतह अली खान के गाने 'तेरे रश्के कमर, मेरी पहली नजर..' पर मुकाबला हो रहा है। दोनों ही इस गाने पर मजेदार डांस कर रही हैं।
सपना के भाई की शादी का वीडियो:
अर्शी ने जो वीडियो पोस्ट किया है, वह सपना चौधरी के भाई की शादी का लग रहा है। हाल में सपना चौधरी के भाई की शादी हुई थी। इस शादी में अर्शी खान भी शामिल हुई थी। अर्शी ने जो वीडियो पोस्ट किया है, उसके कैप्शन में लिखा 'लव यू सपना चौधरी...तुम्हारे परिवार के साथ एक हसीन शाम।' सपना के भाई की शादी में बिग बॉस के उनके अधिकतर साथी नजर आए थे।
Ummaaaaahhhhhh love you @itssapnachoudhary lovely night with your family 🤣😃😄
A post shared by Arshi khan (@arshikofficial) on
बिग बॉस में सपना ने अर्शी को लिया था आड़े हाथों:
बिग बॉस में सपना और अर्शी एक दूसरे से झगड़ा करती हुई नजर आईं थीं। दोनों के बीच हुई जंग इस सीजन के सबसे हिट किस्सों में से एक था। दरअसल सपना ने अर्शी को उनके एटीट्यूड और बिंदास बोल के लिए जमकर घेरा था और मौका मिलने पर वे उन्हें आड़े हाथ लेने से नहीं डरती थीं।
बिग बॉस के बाद ज्यादा फेमस हुई सपना:
बिग बॉस से निकलने के बाद सपना चौधरी और ज्यादा फेमस हो गईं। कई जगह जब उनके डांस के कार्यक्रम हुए तो लोग उनके शो को देखने के लिए उमड़ पड़े। वहां भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि कई जगहों पर तो पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा। साथ ही सपना की बॉलीवुड में भी एंट्री हो गई। सपना ने बॉलीवुड में अपने स्पेशल नंबर्स से सनसनी फैला दी। फिल्म 'नानू की जानू' का तो एक सॉन्ग ही सपना चौधरी के नाम पर बेस्ड है और उसमें सपना चौधरी अभय देओल के साथ नजर भी आ रही हैं।
Published on:
16 Apr 2018 02:51 pm

बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
