
Sapna Choudhary ,sapna choudhary
मुंबई। हरियाणवी डांसर और बिग बॉस की पूर्व प्रतिभागी सपना चौधरी ( Sapna Choudhary ) मां बन गई हैं। सपना ने रविवार को बच्चे को जन्म दिया है। वे अस्पताल से घर आ गई हैं और मां बेटा दोनों स्वस्थ हैं। उनके पति वीर साहू ने फेसबुक पर लाइव आकर पिता बनने की जानकारी दी है।
सपना और वीर के मित्र सिंगर बिंदर दनोदा ने भी फेसबुक पर एक फोटो शेयर कर बधाई दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सपना ने इस साल जनवरी में वीर से कोर्ट मैरिज की थी। बताया जाता है कि उस समय शादी को सार्वजनिक इसलिए नहीं किया गया क्योंकि वीर के करीबी रिश्तेदार का निधन हो गया था।
पति ने ट्रोल्स को लताड़ा
सोमवार को फेसबुक लाइव पर आए वीर ने उन लोगों को लताड़ लगाई, जिन्होंने उनके बारे में भला बुरा कहा था। वीर ने कहा कि वे एक कलाकार हैं, इसका मतलब ये नहीं कि उनकी पर्सनल लाइफ में हर कोई दखल दे। वीर के लाइव के बाद एक फेसबुक पेज एडमिन की और से भी लाइव आकर माफी मांगी गई। एडमिन ने सपना और वीर से अपनी फेसबुक पोस्ट के लिए माफी मांगी और बताया कि विवादित पोस्ट हटा दी गई है।
फैन्स ने दी बधाई
सपना के मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के साथ ही फैन्स ने पोस्ट और कॉमेंट्स से विश करना शुरू कर दिया। हालांकि सपना की ओर से इस बारे में कोई भी आधिकारिक सोशल मीडिया मैसेज या बयान नहीं आया है।
Published on:
07 Oct 2020 02:03 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
