
Sapna Choudhary
नई दिल्ली। हरियाणा की मशहूर एक्ट्रेस और डांसिंग क्वीन सपना चौधरी आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह अपने डांस से तो लोगों को दीवाना बनाती ही हैं लेकिन अपनी तस्वीरों से भी वह लोगों को घायल करने का काम करती हैं। सपना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं। अब हाल ही में सपना ने अपनी साड़ी में तस्वीरें पोस्ट की, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
इन तस्वीरों को सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीरों में वह हल्के हरे रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। वह किसी नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई हैं। उन्होंने हाथों में रेड कलर का चूड़ा पहना हुआ है। रेड लिपस्टिक और बिंदी में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। खेतों के पास सपना ने अपना ये फोटोशूट करवाया है।
सपना चौधरी ने ये फोटोशूट खेतों के पास करवाया है। तस्वीरों में वह अलग-अलग पोज़ देती नजर आ रही हैं। साड़ी के साथ मैचिंग ज्वैलरी में उनका लुक एकदम परफेक्ट लग रहा है। सपना चौधरी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
कभी वह सिर पर पल्लू के साथ नजर आ रही हैं तो एक फोटो में वह अपने पल्लू को हवा में लहरा रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर साफ कहा जा सकता है कि देसी या वेस्टर्न सपना हर लुक में खूबसूरत लगती हैं। उनकी इस तस्वीरों पर 2 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और फैंस उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: क्या दूसरी बार मां बनने जा रही हैं सपना चौधरी?
बता दें कि सपना चौधरी इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं। उन्होंने कुछ वक्त पहले एक बेटे को जन्म दिया है। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सपना काफी सीक्रेटिव रहती हैं। उन्होंने किसी को भी अपनी शादी की भनक नहीं लगने दी थी। शादी से पहले ही उनके प्रेग्नेंट होने की खबरें हर तरफ छा गई थीं। जिसके बाद उनके पति सामने आए और उन्होंने बताया कि सपना एक बेटे की मां बन गई हैं। सपना के पति का नाम वीर साहू है। वह एक हरियाणवी सिंगर हैं। दोनों ने जनवरी 2020 में गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी।
Published on:
22 Jun 2021 02:26 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
