27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले बॉथरूम वीडियो हुआ लीक, अब खुद ही बना डाला बोल्ड वीडियो, फैंस ने याद दिलाया धर्म

वीडियो में 35 सैकेंड की क्लिप में सारा बिना कपड़ों के नजर आती हैं। इसी क्लिप को लेकर लोगों में गुस्सा है।

2 min read
Google source verification
Sara Khan Black Heart video

Sara Khan Black Heart video

मुंबई। पूर्व बिग बॉस कंटस्टेंट सारा खान एक बार फिर सुर्खियों में है। कुछ समय पहले सारा खान की बॉथरूम तस्वीरें लीक हुई थी। अब सारा खान ने खुद एक म्यूजिक वीडियो जारी किया है। इसमें सारा न्यूड होकर शूट देती देखी जा सकती हैं। सारा के इस वीडियो के रिलीज होने के बाद फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

सारा खान के नए म्यूजिक वीडियो का टाइटल है 'ब्लैक हार्ट'। इस पूरे वीडियो में सारा खान खुद ही नजर आती हैं। इस गाने को भी सारा ने ही गाया है। गाने के बोल और अंतरों में वे 'जमाने' को पाठ पढ़ाती नजर आती हैं। हालांकि ये बात अलग है कि जमाने को सबक देने के चक्कर में खुद ही ट्रोल हो गई हैं।

गाने के बोल पढ़कर ही आप सारा माजरा समझ जाएंगे। गाने के बोल हैं, 'कहंदा ये जमाना मैनू बिगड़ा, मैनूं पल-पल जज करदा'। इस वीडियो में 35 सैकेंड की क्लिप में सारा बिना कपड़ों के नजर आती हैं। इसी क्लिप को लेकर लोगों में गुस्सा है। वीडियो को देखकर लोगों ने सारा पर धर्म को लेकर कमेंट करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा है, 'शर्म करो नंगी तुम मुस्लिम हो के इतनी बेशर्म।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'नाम मुस्लिम वाला काम पॉर्न वाला, वाह क्या बात है, लानत है तेरी शक्ल पे तो...'

आपको बता दें कि सारा खान का एक्टिंग कॅरियर काफी लम्बा है। उन्होंने कई टीवी सीरियल्स, रियलिटी शोज और मूवीज में काम किया है। बिग बॉस में भी सारा नजर आ चुकी हैं। टीवी सीरियल्स में निभाए उनके कुछ रोल्स के उन्हें अवॉर्ड भी मिल चुके हैं। 2010 में बिग बॉस में ही सारा ने टीवी एक्टर अली मर्चेंट से शादी कर ली थी। हालांकि ये शादी ज्यादा नहीं चली और 2011 में उनका तलाक हो गया।

View this post on Instagram

sara khan an entertainment presents 🎁 The teaser of my upcoming solo #blackheart🖤 @slashproductions @thebucketlistfilms @nik446 @moushumibanerji @faisal_miya__photuwale @gaana.official #sarakhan #mysolo #showersomelove

A post shared by sara khan (@ssarakhan) on