28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुछ अलग करने की चाहत में ‘गुड़िया’ बनने को लेकर सारिका ने किया ऐसा, सब हैं हैरान

मैं 'गुड़िया' की हर मांग को पूरा करती हूं : सारिका बहरोलिया....

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 17, 2019

Gudiya Hamari Sabhi Pe Bhari

Gudiya Hamari Sabhi Pe Bhari

टीवी शो 'गुड़िया हमारी सभी पे भारी' में एक आम लड़की का किरदार निभा रही सारिका बहरोलिया बिल्कुल नया चेहरा हैं और वह अपने किरदार को ज्यादा से ज्यादा रियल बनाने की कोशिश कर रही हैं ताकि 'गुड़िया' को सही मायने में प्रस्तुत किया जा सके। इस कैरेक्टर के लिए उन्होंने घरेलू अवतार अपनाया है और सभी स्वरूपों में संभावनाओं को तलाशने के लिए एक छोर से दूसरी छोर तक गई हैं।

ग्लैम से डिग्लैम होने तक के अपने सफर के बारे में सारिका ने बताया, 'मैं अपनी असली जिंदगी में जिस तरह रहती हूं और शो में जैसा दिखाया गया है, वह एकदम अलग-अलग है। मेरे करीबी गुड़िया के किरदार में देखने के बाद मुझे पहचान नहीं पाए। लेकिन मुझे खुशी है कि ऐसे शो का हिस्सा बनने का मौका मिला। जहां मुझे काफी प्रयोग करने और इतना एक्स्प्लोर करने का मौका मिल रहा है, यह काफी सीखने वाला और संतुष्टिदायक है।

मैं हमेशा से अलग दिखने की अपील करती थी, मुख्यधारा के सभी कलाकार इतने अच्छे दिखने वाले लोग हैं, तो मुझे पता था कि सबसे अलग दिखने के लिए कुछ हटकर करना होगा। मैं अपने किरदार की हर मांग को पूरा करती हूं और मुझे भरोसा है कि, दर्शक गुड़िया के जितना ही मुझे असली जिंदगी में भी पसंद करेंगे और दोनों को लेकर उनके मन में जिज्ञासा बनी रहेगी।'

उन्होंने बताया, 'गुड़िया के लिए ग्लैमर को ना अपनाने का आइडिया मुझे काफी पसंद आया क्योंकि एक रूढ़िवादी अंदाज में अपने कॅरियर की शुरूआत करना कुछ ऐसा था जिसे मैं नहीं चाहती थी। मैंने काफी रिसर्च किया और गुड़िया के मेकर्स से कुछ महीने बात की ताकि मैं काॅन्सेप्ट और इस जैसे किरदार को बखूबी निभाने
को लेकर हर बारीकी को पूरी तरह समझ सकूं।'