Seema-Sachin Love Story: सीमा हैदर के इस 5 Second के वीडियो ने मचा दिया भारत में बवाल!
Pakistan Seema: भारत से लेकर पाकिस्तान तक सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी (Seema-Sachin Love Story) इन दिनों खूब चर्चा में है। सीमा हैदर अब सीमा ठाकुर बन चुकी है। यह बात उन्होंने खुद मीडिया के सामने कही है। सीमा ने कहा कि उन्होंने अपना धर्म बदल लिया है और अब उनका नाम सीमा हैदर न होकर सीमा सचिन है। सीमा का यह वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जिसके बाद भारत के ठाकुर समाज के लोगों ने इस पर विरोध जताया है, तो कई सारे लोग सीमा को जासूस बता रहे हैं, वह भारत में आकर ठाकुर समाज को बदनाम कर रही हैं।