
shahnaz gill
Shehnaaz Gill Struggle Story: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से मशहूर हुईं शहनाज गिल अपने चुलबुले अंदाज और अपनी मासूमियत से सभी के दिलों पर राज करती हैं। इनका सादगी से भरा अंदाज लोगों को खूब पसंद आता है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म को सिनेमाघरों में उतार दिया गया है, इस जनता का खूब प्यार मिल रहा है। शहनाज ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है। हालांकि ये सब कुछ हासिल करने में उन्हें बहुत पापड़ बेलने पड़े हैं। एक समय ऐसा भी था जब उन्हें उनकी ही फिल्म के प्रीमियर में नहीं बुलाया गया था।
हाल ही में एक यूट्यूब चैनल को दिए हुए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपनी ही एक पंजाबी फिल्म के प्रीमियर में नहीं बुलाया गया था। इस वजह से वो खूब रोई भी थी। पंजाब की कैटरीना शहनाज गिल ने बताया कि कैस जब उन्होंन अपना काम शुरू किया था तो पंजाब फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें बहुत जलालत झेलने पड़ी थी।
शहनाज़ ने कहा, 'मैं फिल्म में सेकेंड लीड में थी और उन्होंने मुझे प्रीमियर के लिए इनवाइट नहीं किया। उन्होंने सभी को बुलाया, यहां तक कि प्रोडक्शन हाउस को भी। यह एक पंजाबी फिल्म थी। मैंने फिल्म देखी और जब मैं जा रही थी तो मैंने प्रीमियर के वीडियो और तस्वीरें देखीं। मैं उस दिन बहुत रोई।'
यह भी पढ़ें- रेखा के पति ने दुपट्टे से लगा ली थी फांसी
उन्होंने आगे बताया कि 'मुझे फोन किया और फिर उन्होंने कैंसल कर दिया। मुझे नहीं पता था, उस वक्त मैं बहुत परेशान थी। पंजाबी इंडस्ट्री ने मुझे पूरी तरह से अलग कर दिया था।'
अपने पुराने दिनों को याद करते हुए शहनाज ने कहा, 'पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें बिलकुल ही कट ऑफ कर दिया था। मगर जैसा कि कहते हैं कि जिसका कोई नहीं होता, उसका भगवान होता है, तो मेरा भगवान है।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म में सलमान, पूजा हेगड़े, शहनाज हैं, इसके अलावा पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और वेंकटेश दग्गुबाती सहित अन्य कलाकार हैं।
यह भी पढ़ें- मीका की मंगेतर को डेट कर रहे हैं शिव ठाकरे !
Published on:
25 Apr 2023 02:53 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
