
shalin bhanot give his ring to tina datta did he propose actress in bigg boss house
बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) अपनी शुरुआत के साथ ही दर्शकों को एंटरटेनमेंट का डबल डोज दे रहा है। इस बीच टीना और शालीन की दोस्ती भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस बार शो के कंटेस्टेंट भी काफी इंटरेस्टिंग नजर आ रहे हैं। शो में हर दिन नए टर्न और ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है। शो के दौरान शालीन भनोट ने न केवल गौतम विज के सामने टीना दत्ता (Tina Datta) के लिए अपनी भावनाओं का इजहार किया बल्कि नेशनल टेलीविजन पर आय लव यू भी कह चुके हैं और उन्होंने टीना को रिंग भी पहना दी है।
गुरुवार के एपिसोड में बिग बॉस टीना को कन्फेशन रूम में बुलाते है और बताते हैं कि उनके पालतू पेट्स की हालत गंभीर हो गई है। वह रोती हैं और इस बारे में शालीन को बताती है।
शालीन का कंधा पाकर टीना अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पातीं और फूट-फूटकर रोने लगती हैं। इसके बाद टीना उन्हें दिक्कत बताती हैं जिसके बाद शालीन उन्हें पूरा सपोर्ट करते हैं। वह टीना को बार-बार हग करके सारा पुराना गिला-शिकवा दूर करते हैं।
यह भी पढ़ें- कटरीना कैफ रात में सोने से पहले कभी नहीं करती हैं ये काम
इसके बाद दोनों को बिग बॉस, कन्फेशन रूम में बुलाते हैं और पूछते हैं कि आखिर दोनों के बीच सब ठीक कैसे हो गया अचानक? शालीन से बिग बॉस पूछते हैं कि आप तो कल तक टीना के खिलाफ थे तो फिर आज कैसे एक हो गए। इस पर टीना कहती हैं कि ये मुझसे बहुत लड़ते हैं।
पता नहीं इनके दिमाग में क्या रहता है। मेरे लिए गलत बोलते हैं। फिर बिग बॉस कहते हैं कि मैंने ही आप दोनों की सलाह करवाई है। इसका क्रेडिट तो मुझे मिलना चाहिए।
दोनों इसके बाद बिग बॉस को थैंक्यू कहते हैं। टीना फिर एक्साइटेड होकर बिग बॉस को अपना हाथ दिखाती हैं जिसमें एक फिंगर पर उन्होंने शालीन की रिंग पहनी हुई थी। वहीं जब टीना, गोरी नागोरी के साथ बैठी होती हैं तो गोरी की नजर उनके हाथ पर जाती है और वह पूछती हैं कि आपके पास ये रिंग कहां से आई तो टीना कहती हैं कि मेरी है।
गोरी फिर शालीन से पूछती हैं कि आपकी रिंग कहां है तो शालीन अपनी दूसरी रिंग दिखाते हैं। फिर गोरी पूछती हैं कि ब्लैक वाली रिंग कहां है तो शालीन चुप हो जाते हैं।
गोरी के जाने के बाद टीना, शालीन से कहती हैं कि गोरी ने मेरे हाथ में रिंग देख ली है और पूछ रही थीं। अब टीना की इस रिंग को देखकर यही सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या शालीन ने टीना को रिंग पहनाकर अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर लिया है?
वहीं बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) कंटेस्टेंट सुंबुल तौकीर (Sumbul Touqeer) के पिता ने टीना दत्ता (Tina Dutta) और शालीन को खूब खरी-खोटी सुनाई थी।
यह भी पढ़ें- फिर साथ दिखेंगे रामायण के सीता और राम!
Published on:
21 Oct 2022 10:54 am
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
