28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस ने पहले बेडरूम में खिंचवाई ऐसी तस्वीर, फिर कहा- होंसला दें, बुरा बोलने के लिए तो पहले से ही बहुत हैं…

इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, होंसला दें, बुरा बोलने के लिए तो पहले से ही बहुत हैं...।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Dec 27, 2019

इस एक्ट्रेस ने पहले बेडरूम में खिंचवाई ऐसी तस्वीर, फिर कहा-  होंसला दें, बुरा बोलने के लिए तो पहले से ही बहुत हैं...

इस एक्ट्रेस ने पहले बेडरूम में खिंचवाई ऐसी तस्वीर, फिर कहा- होंसला दें, बुरा बोलने के लिए तो पहले से ही बहुत हैं...

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस शमा सिकंदर ( shama sikandar ) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल होती रहती हैं। हाल में शमा ने इंस्टाग्राम ( shama sikandar instagram ) पर अपनी एक बोल्ड तस्वीर शेयर की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, होंसला दें, बुरा बोलने के लिए तो पहले से ही बहुत हैं...।

इस तस्वीर में शमा बिना कपड़ों के ब्लैंकिट लपेटे पोज देती नजर आ रही हैं। ये कोई पहला मौका नहीं है जब शमा की तस्वीरों पर उनके फैंस इस तरह से क्रेजी हुए हैं। दरअसल वेब सीरीज ‘माया’ और शॉर्ट फिल्म ‘सेक्सोहॉलिक’ में काम करने के बाद से ही शमा सिकंदर इंटरनेट पर काफी सर्च की जाने वाली शख्सियत बन गई थीं।

गौरतलब है कि शमा टीवी सीरियल ’ये मेरी लाइफ है’ से मशहूर हुई थीं। इसके बाद भी उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया।

शमा ने कुछ रियालिटी शोज और टीवी प्रोग्राम भी होस्ट किए हैं। टीवी शो के अलावा शमा ने लगभग आधा दर्जन हिन्दी फिल्मों में भी काम किया है।