
shama Sikander
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शमा सिकंदर ( Shama Sikander ) ने अपनी वे फोटोज शेयर की हैं जिन पर साल 2020 मेंं सबसे ज्यादा लाइक आए। एक्ट्रेस ने वे सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस से पूछा है कि वे बताएं किस फोटो को उन्होंने सबसे ज्यादा पंसद किया। शमा की ओर से शेयर किए गए फोटोज में सभी हॉट फोटोज हैं।
शमा ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में कई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज के कैप्शन में वह लिखती हैं,'इंस्टाग्राम पर 2020 में मेरी सबसे ज्यादा लाइक की गई फोटोज में से कुछ पोस्ट कर रही हूं। आपके प्यार के लिए धन्यवाद। इनमें से आपकी पसंदीदा फोटो के लिए कमेंट कीजिए।' बता दें कि शमा सिकंदर ने टीवी शोज और मूवीज में काम किया हुआ है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल्स से की। 2003 में आए शो 'ये मेरी लाइफ है' में वह पूजा के किरदार में नजर आईं। वह 2012 में 'बालवीर'शो में भी नजर आईं।
टीवी शोज के अलावा शमा ने डांस और रियलिटी शोज में भी पार्टिसिपेट किया है। इनमें एक खिलाड़ी एक हसीना, जेट सेट गो, झूम इंडिया और बूगी वूगी जैसे शोज शामिल हैं।
शमा ने वेब सीरीज मेें भी काम किया है। उनकी पॉपुलर वेब सीरीज में 'माया' और 'अब दिल की सुन' शामिल है। टीवी शोज, मूवीज और वेब सीरीज के अलावा शमा म्यूजिक वीडियोज का भी चर्चित चेहरा हैं।
Published on:
02 Feb 2021 03:38 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
