28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनीता भाभी का कॉन्ट्रैक्ट हुआ खत्म,क्या Shefali Jariwala बनेंगी गोरी मेम? एक्ट्रेस ने बताया अटकलों का सच

'भाभी जी घर पर हैं'(Bhabhi Ji Ghar Par Hain) में नजर आ सकती हैं शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) सौम्या टंडन (Saumya Tandon)की जगह ले सकती हैं एक्ट्रेस

2 min read
Google source verification
Shefali Jariwala replacing Saumya

Shefali Jariwala replacing Saumya

नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर चलने वाले सीरियल 'भाभीजी घर पर हैं' (Bhabhi Ji Ghar Par Hain) दर्शकों का पहली पसंद बना हुआ है। इस सीरियल (Saumya Tandon, best known for her role Gori Mem/Anita Bhabhi)में गोरी भाभी के किरदार को लोग बेहद पसंद करते हैं। लेकिन अब इस किरदार को लेकर कुछ खबरे ऐसा आ रहा है कि दर्शकों के दिल पर धक्का से लग सकता है। अब इस शो की अनीता भाभी की रूप अब बदलने वाला हैं। खबरें सुनने को यह तक मिल रही थीं कि अनीता भाभी(Saumya Tandon to Quit Bhabiji Ghar Par Hain) का किरदार निभाने वाली सौम्या टंडन ने अब इस शो से विदाई ले रही हैं।

सौम्या टंडन (Saumya Tandon)के इस शो से दूर जाने के दो कारण भी हो सकते है पहला ये कि वो अभी हाल ही में एक बच्चे की मां बनी है। उसमें कोविड 19(COVID-19) का डर भी उन्हें काफी सता रहा है दूसरा बड़ा कारण यह भी रहा है कि अब उनका कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म होने वाला है।

शूटिंग पर नहीं जा रहीं सौम्या टंडन

लेकिन इसी बीच खबर यह भी आई है कि सौम्या टंडन सेट पेमेंट कट को लेकर काफी नाराज है इसलिए शूट पर भी नहीं जा रही हैं। लेकिन इन खबरों को गलत ठहराते हुए सौम्या ने बताया है कि वो अपने बच्चे और मां की खातिर कुछ दिनों के लिए शूट पर ना जाने का फैसला लिया है।

जानकारी के अनुसार सौम्या टंडन के आने से प्रोडक्शन हाउस गोरी-चिट्टी और स्टाइलिश एक्टर की तलाश में भी लग गया है क्योंकि इस सीरियल में अनीता भाभी गोरी मेम से ज्यादा चर्चित हैं। ऐसे में अनीता भाभी के किरदार के लिए शेफाली जरीवाला का नाम सामने आया है। शेफाली भी सौम्या की जैसी गोरी और भूरी आखों वाली हैं जो अनीता भाभी के किरदार में फिट भी बैछ सकती हैं।

क्या शेफाली बनेंगी अनीता भाभी?

जब इस खबर के बारे में शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala replacing Saumya)को पता चला तो उन्होंने एक इटंरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया (Shefali Jariwala is NOT replacing Saumya)कि ये खबर सच नहीं है। क्योंकि शेफाली जरीवाला को इस किरदार के लिए प्रोडक्शन हाउस से कोई भी कॉल नहीं आया है। और यदि ऐसा होता भी है तो मैं इस पर इस पर विचार जरूर करेंगी और हमें जरूर बताएंगी।

बता दें कि शेफाली बिग बॉस 13 में कंटेस्टेंट बनकर आई थीं। इसके अलावा वो 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से फेमस हैं। इन दिनों एक्ट्रेस म्यूजिक वीडियो के लिए काम कर रही हैं।