
Shefali Zariwala Evicted From Bigg Boss 13 House
नई दिल्ली। टीवी शो 'बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के घर से शेफाली जरीवाला बाहर हो चुकी है। दर्शकों की तरफ से कम वोट मिलने के कारण शेफाली को घर से बेघर होना पड़ा। घर से निकलते हुए शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) फूट-फूट कर रोने लगती है। जिसे देख पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) भी इमोशनल हो जाते हैं और उनसे माफी मांगते हैं। घर से जाते वक्त शेफाली सबसे गले मिलती हैं। लेकिन असीम रियाज़ (Asim Riyaz) से बिना मिले चली जाती है।
घर से बेघर हुई शेफाली ने घर से बाहर होने के बाद कई बातों पर खुल कर बात की। उन्होंने घरवालों मे के बारें में बात करते हुए बताया कि सच में घर की सबसे बड़ी फ़्लिपर शहनाज ही है। शेफाली ने बताया कि वो जल्द ही हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani Bhau) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) से मिलने जाएंगी।
बता दें कि शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए बिग बॉस 13 के घर में एंट्री ली थी। शो में उनके गेम को लेकर काफी ट्रोल किया गया। शो में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा देखने को नहीं मिला। शेफाली जब घर में आई तो उन्होंने तुरंत सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) के ग्रुप में शामिल हो गई थी।
Published on:
27 Jan 2020 02:39 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
