
नई दिल्ली: हाल ही में आपने देखा होगा कि 'बिग बॉस 13' में वाइल्ड कार्ड के जरिए पंजाबी सिंगर और मॉडल हिमांशी खुराना ने घर में एंट्री ले ली है। उनके घर के अंदर आते ही शहनाज के होश उड़े हुए थे। शहनाज जोर-जोर से रोने लगी थीं और उसके पूरे घर में शहनाज और हिमांशी खुराना की लड़ाई का टॉपिक शुरू हो गया। शहनाज आरती और सिद्धार्थ को बता रही थीं कि उन्होंने हिमांशी की किसी वीडियो को गंदा बता दिया था उसके बाद से दोनों की दुश्मनी है।
हाल ही के एपिसोड में आपने देखा होगा कि हिमांशी को देखते ही शहनाज गिल बिग बॉस पर भड़क उठीं और खुद को शो से बाहर करने की बात कहने लगीं। इस एपिसोड के टीवी पर आने के बाद ही शहनाज का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में शहनाज हिमांशी के लिए बॉडी शेमिंग कमेंट्स कर रही हैं और उनके लिए गलत बातें कह रही हैं। गाने के जरिए शहनाज ने हिमांशी को ओवरवेट कहा और उनकी तुलना हाथी से की। यही नहीं शहनाज कहती हैं- 'बूढ़ी घोड़ी लाल लगाम।'
बता दें कि शहनाज और हिमांशी दोनों ही पंजाबी इंडस्ट्री से हैं। हिमांशी ने बताया था कि 'जब मेरा एक गाना रिलीज हुआ था तो शहनाज ने गाने को लेकर निगेटिव टिप्पणियां की थीं और मेरी मां के खिलाफ भी कई बातें कही थीं। इससे मुझे फर्क नहीं पड़ा। शहनाज ने मेरे चेहरे और अपीयरेंस पर कमेंट किया। मुझे बॉडी शेम किया था। तब भी मैं चुप रही थी।' हालांकि शहनाज ने हिमांशी के बिग बॉस के घर में आते ही उनसे माफी मांग ली थी, लेकिन हिमांशी ने कहा कि अगर वो नेशनल टेलीविजन पर उनके माता पिता से माफी मांग लेती हैं तो वो उनको माफ कर देंगी।
Published on:
04 Nov 2019 05:34 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
