मुंबई। दो साल पहले सेक्स रैकेट में फंसकर बदनाम हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद अब एकता कपूर के आगामी टेलीविजन शो 'चंद्र-नंदिनी' में नजर आएगी। गौरतलब है कि 2014 में सेक्स रैकेट में फंसने के बाद श्वेता पर्दे से गायब सी हो गई थी। लेकिन अब जल्द ही एकता कपूर के टीलेवीजन शो से पर्दे पर वापसी करेंगी। श्वेता बसु इस शों में 'नंदिनीÓ की भूमिका निभाएंगी।

वास्तविक जगहों पर फिल्माई जाएगी 'चंद्र-नंदिनी'
एकता कपूर के आगामी टेलीविजन शो 'चंद्र-नंदिनी' का फिल्मांकन तंग सेट की बजाय वास्तविक जगहों पर किया जाएगा। स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले इस शो के कलाकारों द्वारा पटना के उन क्षेत्रों में फिल्मांकन किया जाएगा जहां कभी पाटलिपुत्र और मगध का अस्तित्व हुआ करता था।

शो के निर्माताओं के करीबी सूत्र ने कहा,'एकता कपूर अपनी अब तक की सबसे प्रतिष्ठित योजना को ला रही हैं और जब वह शो की हर रचनात्मक पहलू में करीबी तौर पर शामिल हैं तो आप सबसे बढिय़ा से भी बेहतर की उम्मीद कर सकते हैं।'
रजत टोकस को मौर्य साम्राज्य के संस्थापक चंद्रगुप्त मौर्य की भूमिका करने के लिए अनुबंधित किया गया है और श्वेता बसु प्रसाद 'नंदिनी' की भूमिका निभाएंगी।