27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bigg Boss 13: शिल्पा शेट्टी ने सलमान खान को दी शादी करने की सलाह, सुपरस्टार ने दिया ऐसा रिएक्शन

सलमान के शो बिग बॉस में शिल्पा शेट्टी पहुंचीं शिल्पा के आने के बाद सलमान ने उनके साथ की खूब मस्ती शिल्पा ने सलमान से शादी पर किया सवाल शिल्पा की बात को सुनकर सलमान को आ गया रोना

less than 1 minute read
Google source verification
shilpa_sallu.jpg

नई दिल्ली। बिग बॉस के घऱ इस बार शिल्पा शेट्टी ने शिरकत की। वहां सलमान खान ने शिल्पा के साथ काफी मस्ती भी की। लेकिन मस्ती करने के दौरान सलमान खान ने ऐसी हरकत कर डाली। जिसे देखकर खुद शिल्पा ने उन्हें शादी की सलाह दे दी। दरअसल हुआ ये जब सलमान के शो बिग बॉस में शिल्पा शेट्टी पहुंचीं ,तो शिल्पा के आने के बाद सलमान उनके साथ खूब मस्ती करते रहते हैं। इस दौरान दोनों एश्वर्या राय की फिल्म के एक गाने तड़प तड़प के इस दिल से' गाने पर परफॉर्म करते हैं। उनके इस तरह से तड़फता देख शिल्पा, सलमान से कहती हैं कि शादी कर लो पता चल जाएगा कि असली तड़पना क्या होता है।

शिल्पा की इस बात को सुनकर सलमान रोने लगते हैं। दोनों का ये वीडियो काफी फनी है।

शिल्पा शेट्टी ने कराया योगा

इस शो का एक वीडियो और सामने आया है जिसमें शिल्पा घर में अंदर जाकर सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाकर योग क्लासेज देती है। शिल्पा कंटेस्टेंट्स से कपल योगा भी कराती हैं जिस दौरान सभी के योगा देखकर शिल्पा अपनी हंसी नहीं रोक पातीं। इसके अलावा शिल्पा घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट्स के अच्छे व बुरे समय के बारे पूछती है।