
नई दिल्ली। बिग बॉस के घऱ इस बार शिल्पा शेट्टी ने शिरकत की। वहां सलमान खान ने शिल्पा के साथ काफी मस्ती भी की। लेकिन मस्ती करने के दौरान सलमान खान ने ऐसी हरकत कर डाली। जिसे देखकर खुद शिल्पा ने उन्हें शादी की सलाह दे दी। दरअसल हुआ ये जब सलमान के शो बिग बॉस में शिल्पा शेट्टी पहुंचीं ,तो शिल्पा के आने के बाद सलमान उनके साथ खूब मस्ती करते रहते हैं। इस दौरान दोनों एश्वर्या राय की फिल्म के एक गाने तड़प तड़प के इस दिल से' गाने पर परफॉर्म करते हैं। उनके इस तरह से तड़फता देख शिल्पा, सलमान से कहती हैं कि शादी कर लो पता चल जाएगा कि असली तड़पना क्या होता है।
शिल्पा की इस बात को सुनकर सलमान रोने लगते हैं। दोनों का ये वीडियो काफी फनी है।
View this post on InstagramA post shared by Colors TV (@colorstv) on
शिल्पा शेट्टी ने कराया योगा
इस शो का एक वीडियो और सामने आया है जिसमें शिल्पा घर में अंदर जाकर सभी कंटेस्टेंट्स को बुलाकर योग क्लासेज देती है। शिल्पा कंटेस्टेंट्स से कपल योगा भी कराती हैं जिस दौरान सभी के योगा देखकर शिल्पा अपनी हंसी नहीं रोक पातीं। इसके अलावा शिल्पा घर के अंदर सभी कंटेस्टेंट्स के अच्छे व बुरे समय के बारे पूछती है।
Updated on:
10 Feb 2020 02:31 pm
Published on:
10 Feb 2020 02:13 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
