
Shilpa Shetty Got Troll On Crying In Super Dancer Chapter 3
टीवी रियलिटी शो Super Dancer Chapter 3 इन दिनों दर्शकों का फेवरेट शो बना हुआ है। शो में कंटस्टेंट्स धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे हैं। शो के जज शिल्पा शेट्टी, अनुराग, गीता कपूर के साथ ही शो में शामिल होने वाले मेहमान काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं। लेकिन हाल में एक परफॉर्मेंस के दौरान शिल्पा शेट्टी काफी ईमोशनल हो गईं थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।
हाल ही में अभिनेता Sushant Singh Rajput और अभिनेत्री Bhumi Pednekar अपनी फिल्म 'Sonchiriya' के प्रमोशन के करने के लिए सेट पर पहुंचे। शो में एक परफॉर्मेंस के दौरान हर कोई अवाक हो गया। इस दौरान जज शिल्पा शेट्टी भी फूट—फूटकर रोने लग गई। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है़। इस दौरान आॅडियंस की तालियों की गड़गड़ाहट और वंस मोर, वंस मोर... की अवाज देर तक गूंजती रही। शिल्पा शेट्टी अपने इमोशन को रोक नहीं पाई और सेट पर ही सबके सामने फूट-फूट कर रोने लगी।
इस परफॉर्मेंस का एक वीडियो चैनल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया जिसपर शिल्पा को इमोशनल होने पर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'तुम लोग टीआरपी के लिए कुछ भी करोगे'। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'तुम्हारे रोने धोने के कारण शो देखना छोड़ दिया'।
Published on:
04 Mar 2019 12:39 pm
बड़ी खबरें
View AllTV न्यूज
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
