25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

WHAT! एक बार फिर अंगूरी भाबीजी बन वापस लौटी शिल्पा, इंस्टाग्राम पर डाला वीडियो

काफी समय से शिल्पा के प्रशंसक उन्हें अपने पुराने भाभीजी वाले अवतार में देखने के लिए तरस रहे थे।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 12, 2018

shilpa shinde

shilpa shinde

'भाबीजी घर पर हैं' कि फेम एक्ट्रेस और 'बिग बॅास 11' की विनर शिल्पा शिंदे ने हाल में अपने फैंस को एक प्यारा सा तोहफा दिया है। काफी समय से शिल्पा के प्रशंसक उन्हें अपने पुराने भाभीजी वाले अवतार में देखने के लिए तरस रहे थे। शिल्पा ने उन सभी की मिन्नत पूरी कर दी है। हाल में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है जिसमें वह अपने पुराने अंगूरी भाभी वाले स्टाइल में नजर आईं।

PICS: गार्डन में तैमूर की मस्ती, कैमरा देखते ही देने लगे पोज

Wish you a very happy birthday @luvtya6i

A post shared by Shilpa Shinde (@shilpa_shinde_official) on

लव त्यागी को किया बर्थडे विश

पर आपको बता दें यह वीडियो प्रशंसको के लिए नहीं बल्कि उन्होंने अपने एक खास दोस्त के लिए डाला है। दरअसल कल बिग बॅास कंटेस्टेंट लव त्यागी का जन्मदिन था और इस खास मौके पर शिल्पा ने अपने अंगूरी भाभी वाले स्टाइल में उन्हें विश किया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बीते सालों में विवादों का शिकार

गौरतलब है कि बीते सालों में शिल्पा कई विवादों का कारण बनी थीं। उन्हें निजी कारणों की वजह से 'भाबीजी घर पर हैं' शो से बाहर निकाल दिया था। इसके अलावा वह अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में आईं थी। लेकिन सलमान खान के शो 'बिग बॅास 11' में विनर बनने के बाद लोगों के बीच उनकी एक अलग इमेज कायम हुई।

सुनील के साथ कॅामेडी शो में शिल्पा

इनदिनों वह सुनील ग्रोवर के साथ उनके नए कॅामेडी शो 'धन धना धन' का हिस्सा हैं। आज भी शिल्पा की पहचान अंगूरी भाभी के रूप में ही की जाती है। ये शो आईपीएल को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें शिल्पा के किरदार का नाम गुगली है। सुनील के किरदार का नाम प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू है।

'STUDENT OF THE YEAR 2' की एक्ट्रेस TARA SUTARIA हैं आॅलराउंडर, जानें इनके प्लस प्वाइंट्स

कमरे में खुद को बंद कर लिया है कपिल शर्मा ने, इस हालत के ये 5 कारण हैं जिम्मेदार