24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIGG BOSS के घर से निकलकर शिल्पा ने हिना पर उगली आग!

शिल्पा शिन्दे ने घर से बाहर आते ही हिना खान के खिलाफ उगला जहर। बोला - जिन्दगी में उनको फिर से नहीं देखना चाहती हूं।

2 min read
Google source verification

image

Amit Kumar Singh

Jan 15, 2018

shilpa shinde criticise hina khan

shilpa shinde criticise hina khan

पिछले 3 महीनें से लोगो का फेवरेट शो बिग बॉस अपने ग्रैंड फिनाले के साथ ही अलविदा ले चुका है। बिग बॉस 11 का ताज शिल्पा शिन्दे के सिर चढ़ा। शो के फाइनल में 4 कंटस्टेंट पहुंचे थे। शिल्पा शिन्दे,हिना खान,विकास गुप्ता और पुनीश शर्मा। 105 दिनों में सभी के बीच एक खास तरह का रिश्ता बन गया था। कुछ कंटस्टेंट बहुत ही अच्छे दोस्त तो कुछ दुश्मन बन गए थे। अब ऐसा सुनने में आ रहा है कि बिग बॉस के घर के बाहर भी रिश्तें इसी रंग में रहेंगे।

बता दें कि शो जीतने के बाद शिल्पा शिन्दे ने बातचीत के दौरान ये कहकर सभी को चौका दिया कि - 'कुछ भी हो लेकिन वो अपनी पूरी जिन्दगी हिना को नहीं देखना चाहती है। शिल्पा ने ये बात कहकर सभी को चौका दिया है। माना जा रहा था कि घर में चाहे जितनी भी लड़ाईयां हुई हो लेकिन वो सब गेम का एक हिस्सा है इसलिए सभी बाहर आकर रिश्तों की कड़वाहट को भूल जाएंगे। लेकिन शिल्पा, हिना के साथ अपनी इस दुश्मनी को आगे बढाना चाहती है। गौरतलब है कि शो के फिनाले तक दोनो के रिश्तें एक दम से खटक चुके थे। दोनों की ही अपनी-अपनी टीम हो गयी थी। टॉस्क के दौरान भी शिल्पा और हिना एक दूसरे के ऊपर हावी होने का भरसक कोशिश करती थी।

शिल्पा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि- 'ये काफी लंबा और यादगार सफर रहा है। शो के दौरान मैं जिस भी हालात से गुजरी हूं ये रिजल्ट उसका सटीक जवाब है। मैं सोचती हूं कि घर के अंदर जिस तरह से मैं रही हूं जिस तरह के वहां मेरे रिश्तें बने हैं,वैसे बदलाव मैंने अपने जिन्दगी में नहीं सोचे थे। शिल्पा ने कहा कि - सच की हमेशा ही जीत होती है ये कोई फिल्मी लाइन नहीं है बल्कि एक सच्चाई है। मैंने कभी किसी को नुकसान नही पहुंचाया है जिसका मुझे फल मिला है। शिल्पा ने घर में अपने सबसे कड़वे अनुभव के बारे में बोला कि- घर में हमेशा हिना और आकाश ददलानी की वजह से ही मुझे घर में बुरी परिस्थितियों से गुजरना पड़ा है।