16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये अभिनेता डिजिटल प्लेटफॉर्म को मानते हैं महत्वपूर्ण, वेब सीरीज को लेकर कही ऐसी बात…

श्रवण ने कहा, 'स्टोरी टेलिंग के लिए जो लिमिटेशंस होते हैं उन्हें भी कम कर दिया ....

2 min read
Google source verification
Shravan Reddy gives importance to web series

Shravan Reddy gives importance to web series

'जर्सी नंबर 10', 'ये है आशिकी' और 'एमटीवी स्पिलट्सविला' जैसे शो में काम कर चुके अभिनेता श्रवण रेड्डी का कहना है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म ने बड़े पैमाने पर अवसर प्रदान किए हैं और सीमाओं को कम किया है। वेब सीरीज 'थिंकिस्तान' में नजर आ रहे अभिनेता ने वेब की दुनिया की बढ़ती धाक के बारे में कहा, 'वेब ने ना सिर्फ कलाकारों के लिए बल्कि कैमरे के पीछे काम करने वाले के लिए भी दरवाजे खोले हैं। यहां तक कि लेखकों के लिए भी।

श्रवण ने कहा, 'स्टोरी टेलिंग के लिए जो लिमिटेशंस होते हैं उन्हें भी कम कर दिया है। इस वजह से काफी अवसर मौजूद हैं, क्योंकि हर किसी को तो फिल्मों में काम करने का मौका नहीं मिलेगा और कुछ लेखक ऐसे होते हैं, जिनकी कहानियां नैरेटिव होती हैं और फिल्मों के नैरेटिव स्टाइल में फिट नहीं होती है तो उन्हें अवसर मिल रहा हैं।

साथ ही और कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो शायद कन्वेंशनल फिल्म कैटेगरी में फिट नहीं होते तो उनके लिए वेब खुल गया है, टीवी तो काफी पहले से था, लेकिन वेब ने बड़े पैमाने पर अवसर उपलब्ध कराए हैं। मुझे लगता है कि मनोरंजन उद्योग के लिए यह एक शानदार दौर है।'